पूजा बोलीं अब हम अपनी बुटिक को ऊँचाईयों पर ले जायेंगे…..

(हितेन्द्र सिंह भदौरिया)
ग्वालियर। पहले मुझे अपने बच्चों को कोचिंग दिलाने में मदद मिली। मैंने छोटी-छोटी बचत से जो बुटिक खोली थी, अब उसे ऊँचाईयां देने में मदद मिलेगी। यह सब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी जा रही आर्थिक मदद से संभव हुआ है। 
यह कहना है ग्वालियर निवासी श्रीमती पूजा कुशवाह का । बुधवार को जैसे ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर से लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश भर की बहनाओं के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए 1500 रुपए के मान से धनराशि अंतरित की तो पूजा खुशी से झूम उठीं। उनका कहना था कि पहले हमारे खाते में लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए आते थे, इससे मुझे अपने बच्चों को कोचिंग दिलाने में बड़ी मदद मिली। साथ ही छोटी-छोटी बचत कर मैंने कपड़ों की सिलाई की बुटिक खोली ली। पूजा कहती हैं कि लाड़ली बहना की बढ़ी हुई धनराशि से मुझे अपने बुटिक का कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए पूजा कुशवाह बोलीं कि मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे मुख्यमंत्री भैया आगे भी हम जैसी जरूरतमंद महिलाओं का सहयोग करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर जिले में लगभग 3 लाख 5 हजार 600 से अधिक महिलायें “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” से जुड़ी हैं। नवम्बर माह से अब जिले की सभी लाड़ली बहनाओं के खातों में 1500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से कुल मिलाकर 45 करोड़ 25 लाख रूपए से अधिक धनराशि आने लगी है। 


posted by Admin
35

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal