कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि इस वर्ष हुई भारी वर्षा के कारण यह सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, क्षेत्र के नागरिक सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। जनता की मांग को देखते हुये आज सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिये भूमिपूजन किया गया है। हम क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कृत संक्लपित है और इस दिशा में जन भावनाओं के अनुरूप काम को तेजी से गति दे रहे है। इस मौके पर गोपाल चौधरी, सुधीर मण्डेलिया, लाखन सिंह, पंचम सिंह भदौरिया, राजेश तोमर, लक्ष्मण सिंह, अशोक सुमन, मोहन बेनर्जी, राजू बाथम, प्रेमनारायण शर्मा (पप्पू पंडित जी), प्रीति शर्मा, देवानंद ऐश्वार, आकाश माथुर, विशाल बागरी, मंजेश मौर्य, बनवारी लाल मौर्य आदि मौजूद रहे।