सांसद गोविंदभाई लालजीभाई ढोलकिया ने किया आरजेआईटी में इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ , छात्रों के नवाचार और मूल्यों की सराहना

*📰 

ग्वालियर | सीमा सुरक्षा बल अकादमी, ग्वालियर स्थित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरजेआईटी) में दिनांक 11 नवम्बर 2025 को राज्यसभा सांसद एवं सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री गोविंदभाई लालजीभाई ढोलकिया (संस्थापक – हरिक्रुष्णा डायमंड्स, सूरत) ने “Innovation for the Nation (सृजनं राष्ट्राय)” की भावना से निर्मित इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ किया।

श्री ढोलकिया, जो अपनी सरलता, ईमानदारी और प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं, ने आरजेआईटी में विभिन्न अनुसंधान प्रयोगशालाओं और अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीएसएफ अकादमी के निदेशक डॉ. शमशेर सिंह, आई.पी.एस., आरजेआईटी के ओएसडी एवं कमांडेंट सीएसएमटी श्री मनीष चंद्रा तथा प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार जैन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान श्री ढोलकिया ने छात्रों के तकनीकी प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया, जिनमें फेस रिकग्निशन आधारित स्मार्ट अटेंडेंस सिस्टम, हैंडरिटन नोट्स जनरेशन प्लेटफॉर्म (WritoHub) और सुरक्षित सोशल नेटवर्किंग एप (TrueTalks) शामिल थे। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि “ऋणात्मकता से दूर रहकर, धनात्मक विचार और ईमानदारी से किया गया कार्य ही राष्ट्र निर्माण का मार्ग है।”

निरीक्षण के पश्चात श्री ढोलकिया ने कौटिल्य सभागार में “Leadership and Motivation” विषय पर छात्रों और फैकल्टी सदस्यों को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा —

“ईमानदारी से काम करें, दूसरों के मूल्यों का सम्मान करें, और हमेशा कर्म को सर्वोपरि रखें। मनुष्य, यत्न और कृपा ,यही जीवन की सफलता के तीन स्तंभ हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “सूरत की भूमि सूर्यपुत्रों की भूमि है , जो अपने कर्म और समर्पण से जग को प्रकाश देती है।”

श्री ढोलकिया ने आरजेआईटी की लाइब्रेरी और नव स्थापित 3D प्रिंटिंग लैब का भी निरीक्षण किया और कहा कि यह संस्थान युवाओं के लिए वास्तविक नवाचार और नेतृत्व का केंद्र बनता जा रहा है।

अंत में, उन्होंने आरजेआईटी के छात्रों और शिक्षकों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि —

“आरजेआईटी जैसे संस्थान ही भारत के तकनीकी और नैतिक भविष्य के सच्चे सूत्रधार हैं।”

इस अवसर पर आरजेआईटी के सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और बीएसएफ के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

posted by Admin
14

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal