जस्टिस फॉर ऑल" के लिये दिल्ली में दौड़े डॉ.भूपेंद्र शर्मा एडवोकेट
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के इतिहास में " जस्टिस फॉर ऑल " के लिये पहली बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने दौड़ का शानदार आयोजन रविवार को किया, इस भव्य दौड़ का शुभारम्भ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भूषण रामकृष्ण गवई द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया । यह दौड़ सुप्रीम कोर्ट के डी गेट से शुरू हुई और इंडिया गेट होते हुए वापिस सुप्रीम कोर्ट पर समाप्त हुई । इस दौड़ में सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट डॉ.भूपेन्द्र शर्मा ने देशभर के लगभग 2000 एडवोकेट धावकों और न्यायमूर्ति के साथ बड़े ही जोश से दौड़ कर आमजन तक सन्देश पहुंचाया ।
यूथ हॉस्टल एसोशिएशन ऑफ इंडिया की ग्वालियर फोर्ट यूनिट के उपाध्यक्ष एवं अन्तरराष्ट्रीय पर्वतारोही डॉ.भूपेन्द्र शर्मा एडवोकेट बताया कि सुप्रीम कोर्ट की हमेशा सोच रही है कि सभी लोगों को न्याय मिले चाहे वह किसी भी वर्ग से हो और इस सोच को क्रियान्वित करने के लिये सुप्रीम कोर्ट विभिन्न आयोजनों के माध्यम से आमजन तक सन्देश पहुंचाता रहा हैं औऱ उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने "जस्टिस फॉर ऑल" के लिये इस शानदार दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग धावकों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।