झाँसी मंडल के लैमिंग्सटन फ्रांसिस बने माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
झाँसी मंडल के अंतर्गत कार्यरत लैमिंग्सटन फ्रांसिस, मूवमेंट इंस्पेक्टर/आईटी, को उनके उत्कृष्ट एवं नवोन्मेषी कार्य के लिए “एम्प्लोयी ऑफ द मंथ” (Employee of the Month) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फ्रांसिस द्वारा ऑनलाइन ICMS Caution Order प्रणाली के अंतर्गत सम्पूर्ण झाँसी मंडल के 86 स्टेशनों पर वाई-फाई प्रिंटर के माध्यम से इंस्टेंट, अपडेटेड एवं रियल-टाइम आधारित Caution Order व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया गया।
यह प्रणाली केवल मोबाइल वाई-फाई के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे के लगभग ₹51 लाख मूल्य के आईटी असेट तथा कई करोड़ रुपये के नेटवर्क कनेक्शन खर्च की बचत हुई है।इसके अलावा, DFCC, BZMN तथा भीमसेन (BZM) को आपस में लिंक कर VGLJ से DFCC एवं DFCC से VGLJ/BNDA के लिए Caution Order को डायरेक्ट रूप से इम्प्लीमेंट कराया गया, जिससे प्रत्येक दिशा में लगभग 30-30 मिनट की अतिरिक्त देरी में कमी आई तथा ट्रेन क्रू के कार्य-घंटों की भी उल्लेखनीय बचत हुई।साथ ही, CRIS द्वारा प्रारंभ e-TSR प्रोजेक्ट को झाँसी, ग्वालियर, महोबा एवं बाँदा स्टेशनों पर केवल चार दिनों में नए कंप्यूटर स्थापित कर दिनांक 08.10.2025 को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया।
इन अनुकरणीय कार्यों की सराहना में आदरणीय मंडल रेल प्रबंधक द्वारा लैमिंग्सटन फ्रांसिस को ₹2000/- का नकद पुरस्कार और “Employee of the Month” का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।यह सम्मान झाँसी मंडल के कर्मचारियों में तकनीकी नवाचार और दक्षता के प्रति जागरूकता को और प्रेरित करेगा। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा पी पी शर्मा , अपर मंडल रेल प्रबंधक / परिचालन नन्दीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे |