दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर लगातार कई खबरें आ रही हैं। ऐसे में उनकी बेटी एशा देओल ने पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर ताजा जानकारी शेयर की है। एशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर जानकारी देते हुए लिखा, 'मीडिया बहुत ज्यादा एक्टिव हो गया है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। आप सभी से रिक्वेस्ट है कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें। पापा के जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं के लिए धन्यवाद।'
पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र की सेहत को लेकर खबरें और अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई, तो उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आज जब एशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर बयान जारी किया, तभी से उनके फैंस को काफी राहत मिली है। तमाम न्यूज चैनल ने उनके निधन की खबर चला दी। हेमा मालिनी ने गलत खबरें फैलाने वालों को फटकार लगाई है। हेमा मालिनी ने लिखा, ‘मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं, जो अस्पताल में उनके साथ बने हुए हैं। उनकी लगातार देखभाल की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से उनकी सेहत में सुधार और जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील करती हूं।’