सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर निगमायुक्त ने पीएचई के सभी अधिकारियों को थमाये नोटिस
ग्वालियर। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा अपर आयुक्त प्रतिदिन करें और प्रकरणों के निराकरण में जो भी लापरवाही कर रहा है, उसे तत्काल नोटिस दें। इसके साथ ही अनअटेंड शिकायतों की रिपोर्ट प्रतिदिन ग्रुप पर डालें। यह निर्देश निगम आयुक्त संघ प्रिय ने समय समीक्षा बैठक में सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए दिए।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 तारीख तक 85 प्रतिशत अंक होने चाहिए तथा शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर जेडओ राजेश भदौरिया एवं विशाल गर्ग को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर आयुक्त को निर्देश दिए कि पीएचई से संबंधित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही को लेकर पिछले महीनों के रिकॉर्ड के आधार पर सभी सहायक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री को नोटिस जारी करें। साथ ही समग्र ईकेवायसी की साप्ताहिक प्रगति कम होने पर क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र उपाध्याय एवं रामसेवक शाक्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा करते हुए कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त की तथा विगत दिवस 8 नवम्बर को लगाये गए सम्पत्तिकर वसूली शिविर की समीक्षा करते हुए सबसे कम वसूली वाले क्षेत्र के प्रभारियों पर नाराजगी व्यक्त की।