स्पोटर्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आरजेआईटी संस्था में आयोजित होगी नवीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता , 350 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
सीमा सुरक्षा बल के अन्तर्गत रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरजेआईटी), टेकनपुर में दिनांक 14 नवम्बर 2025 से 16 नवम्बर 2025 तक नवीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (9th National Sports Championship) का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता स्पोटर्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (Sports Development and Promotion Federation of India) के तत्वाधान में आरजेआईटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में देशभर से 350 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। समस्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को राष्ट्रीय मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।