संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी में परिवार संरक्षा सम्वाद का आयोजन किया
संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी में सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर परिचालन एवं TRD की उपस्थिति में परिवार संरक्षा सम्वाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य क्रू नियंत्रक 3 मुख्य लोको निरीक्षक उपस्थित थे| फैमिली सेमिनार में 13 कर्मचारी परिवार सहित एवं उनके 12 बच्चे तथा 11 लोको पायलट एवं 8 सहायक लोको पायलट ने भाग लिया। आने वाले सभी बच्चों तथा सभी परिवार को ADEE OP/TRD द्वारा गिफ्ट दिए गये | स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी सभी लोको पायलट की पत्नियों को निम्न बिंदुओं पर काउंसलिंग किया गया।
1- रवि एवं रामकृष्ण के घर का एक वीडियो सभी लोगों को दिखाया गया एवं इससे प्रेरणा लेने हेतु काउंसलिंग किया गया।
2- घर पर तनाव रहित माहौल रखने एवं ड्यूटी पर जाते समय बिना तनाव के ड्यूटी पर भेजने हेतु काउंसलिंग किया गया।
3- ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या SPAD की स्थिति में परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।
इस सभी बातों के लिए मुख्य लोको निरीक्षक श्री *Dinesh* *Neemroth* द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया
4-क्वालिटी रेस्ट से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई
5- फैमिली सेमिनार में उपस्थित सभी महिलाओं ने सेमिनार में अपनी समस्याओं को बताया जिसे ADEE OP ने समाधान करने का आश्वासन दिया