ग्वालियर के एनसीसी कैडेट एवं छात्र लक्ष्य अग्रवाल का चयन इसरो भ्रमण लिए हुआ
डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं 8 मप्र बटालियन एनसीसी ग्वालियर के कैडेट लक्ष्य अग्रवाल को मिला इसरो से आमंत्रण*
*“नेशनल स्पेस डे क्विज 2025”में भाग लेने वाले देशभर के 100 विजेताओं को यह मौका मिला हैं*
एनसीसी अधिकारी गजेन्द्र जैन बताया ग्वालियर शहर के लिए गर्व का क्षण है । लक्ष्य अग्रवाल ने भारत सरकार के अंतरिक्ष मंत्रालय (Ministry of Space)द्वारा आयोजित नेशनल स्पेस डे क्विज 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर के 100 विजेताओं में स्थान प्राप्त किया है।यह क्विज़ एनसीसी (National Cadet Corps)के माध्यम से MyGov पोर्टल पर आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के हजारों छात्रों ने भाग लिया। ग्वालियर के लक्ष्य ने अपने ज्ञान, परिश्रम और उत्साह के दम पर यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की। इस उपलब्धि के तहत लक्ष्य को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया गया है। कैडेट लक्ष्य अग्रवाल 11 नवम्बर को इसरो के विशेष “करो विजिट” कार्यक्रम में भाग लेंगे, देश भर से 100 छात्रों का चयन किया गया है जिन्हें रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन की संरचना, उनके सिद्धांत और तकनीक के बारे में विस्तार से बताया जाएगा तथा अंतरिक्ष अनुसंधान, उपग्रह प्रक्षेपण और वैज्ञानिक कार्यों को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त होगा।
8 मप्र बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुमित दुआ ने इस उपलब्धि की सहराना की और शुभकामनाएं दी एनसीसी का नाम और अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है।
मीडिया से बात करते हुए
लक्ष्य ने कहा अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय और विशेष रूप से प्राचार्य गोपेन्द्र श्रीवास्तव, एनसीसी अधिकारी गजेन्द्र जैन को दिया, जिनके मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सभी ने लक्ष्य अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी।