महाराज बाडा क्षेत्र से फुटपाथियों एवं हाथ ठेले वालों को हटाया
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। मदाखलत अधिकारी रवि कोरी ने बताया कि उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान एवं नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान के निर्देशन में दक्षिण विधानसभा अंतर्गत महाराज बाड़ा क्षेत्र नजरबाग मार्केट, छापाखाना, सुभाष मार्केट मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर रहे हाथ ठेले एवं फुटपथियों को हटाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही दुकानों के बाहर रखे सामान को अंडर कराया जाकर सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित सीमा के बाहर सामान रख कर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाये अन्यथा मदाखलत विभाग द्वारा सामान जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही में मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव सहित दक्षिण विधानसभा अमला उपस्थित रहा।