झांसी रेल मंडल में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गान एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण आयोजित

राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के रचना-शताब्दी के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्के का विमोचन भी किया गया।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक उद्बोधन का सजीव प्रसारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने सभी को राष्ट्रभक्ति, एकता और सेवा के संकल्प को दोहराने का आह्वान किया तथा कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वाभिमान का स्वर है। इसके साथ ही झांसी स्काउट एंड गाइड सेंटर में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्काउट-गाइड्स ने एकस्वर में “वंदे मातरम्” का गायन कर देशभक्ति, एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण का संदेश दिया।

यह आयोजन भारतीय संस्कृति, मातृभूमि के प्रति प्रेम और राष्ट्रीय गौरव की भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन नंदीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा समेत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्काउट-गाइड्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। झांसी मंडल के सभी कार्यालयों एवं स्टेशनों  के साथ वर्कशॉप पर भी इस अवसर पर “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन आयोजित किया गया।

posted by Admin
91

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal