बाल रोग चिकित्सा शिक्षा पर ग्वालियर में नेशनल कान्फ्रेंस 7 से, देश भर से चिकित्सक आयेंगे

ग्वालियर। बाल रोग चिकित्सा शिक्षा पर ग्वालियर में 7 नवंबर से 12 वीं नेशनल कान्फ्रेंस आयोजित होगी। इस कान्फ्रेंस में देश भर से 150 प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस नेशनल कान्फ्रेंस का उददेश्य चिकित्सा शिक्षा को अधिक संवादात्मक , संवेदनशील और नवाचारी बनाना है। ताकि इलाज में चिकित्सा और विद्वता से मरीज से संवेदनात्मक होकर उपचार कर सकें। इस कान्फ्रेंस में 12 से अधिक शोधपत्र भी प्रस्तुत किये जायेंगे। 

उक्त जानकारी आज कान्फ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष डा अजय गौड , मेडीकल कालेज के डीन डा आरकेएस धाकड भारतीय बाल अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डा सीपी बंसल आयोजन सचिव डा सात्विक सी बंसल, डा बीआर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के साथ मध्यप्रदेश के लिये यह गौरव की बात है कि गजराराजा मेडीकल कालेज के बाल रोग विभाग एवं ग्वालियर अकादमी आफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त तत्वाधान में यह 12 वीं नेशनल कान्फ्रेंस आयोजित हो रही है। यह कान्फ्रेंस 7 से 9 नवंबर तक चलेगी। इसमें लगभग 12 शोधपत्र भी प्रस्तुत होंगे और दो सर्वश्रेष्ठ शोधपत्रों को अवार्ड भी दिये जायेंगे। 
आयोजन अध्यक्ष डा अजय गौड व आयोजन सचिव डा सात्विक सी बंसल ने बताया कि पीडियाट्रिक एजुकेशन पर यह कान्फ्रेंस ग्वालियर में होना बडी बात है। इसके आयोजन का उददेश्य चिकित्सा शिक्षा में नवाचार के साथ चिकित्सकों को कुशल , करूणाशील व नैतिक बनाना भी है। कान्फ्रेंस का शुभारंभ 8 नवंबर को प्रातः 10 बजे प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डा संजय गोयल कैंसर हास्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीटयूट में करेंगे। इसकी अध्यक्षता जीआर मेडीकल कालेज की बाल रोग की पूर्व अध्यक्ष डा आरके तलूजा करेंगी। कान्फ्रेंस के संरक्षक मंडल में प्रोफेसर डा एजी शिंगवेकर  पूर्व  विभागाध्यक्ष एवं प्रेरक शिक्षक जीआरएमसी , डा आरकेएस धाकड डीन तीआरएमसी ग्वालियर, डा बीआर श्रीवास्तव निदेशक कैंसर हास्पीटल एवं रिसर्च इंस्टीटयूट एवं डा सीपी बंसल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएपी वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ सम्मिलित है। जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से यह सम्मेलन आकार ले रहा है। 
इस कान्फ्रेंस में देश के प्रतिष्ठित बाल रोग चिकित्सकों व शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी। जिसमें प्रोफेसर डा पियूष गुप्ता, पूर्व डीन यूनिवर्सिटी कालेज आफ मेडीकल साइंसेज यूसीएमएस दिल्ली जो न केवल भारत बल्कि संपूर्ण दक्षिण एशिया में सबसे लोकप्रिय बालरोग शिक्षक माने जाते है, इस सम्मेलन की शोभा बढायेंगे। उनकी लिखी हुई टेक्ट बुक आफ पीडियाट्रिक्स और रिव्यू आफ पीडियाट्रिक्स जैसी पुस्तकें आज भी हर विद्यार्थी के पाठयक्रम का अभिन्न हिस्सा है। उनके साथ डा अनु सचदेव (एम्स नई दिल्ली), डा निहार रंजन मिश्रा (एम्स कल्याणी ),डा धीरज शाह प्राचार्य (यूसीएमएस दिल्ली), डा देवेन्द्र मिश्रा (एमएएमसी) दिल्ली, डा हरीश पेमदे (कलावती सरन अस्पताल दिल्ली), एवं डा ज्योत्सना श्रीवास्तव पूर्व विभागाध्यक्ष (जीएमसी भोपाल )जैसी विशिष्ट हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी। 
डा अजय गौड , डा सात्विक सी बंसल ने बताया कि  वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा उषा बांगा एवं डा अशोक बांगा, डा मुकुल तिवारी, डा जेसी गर्ग, डा रश्मि गुप्ता, डा स्नेह गडकर, डा दीपक अग्रवाल, डा राहुल सप्रा, डा शिवजी प्रसाद इत्यादि सभी इस सम्मेलन में सक्रिय रूप् से भाग ले रहे है। विशेष रूप से यह उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के निजी चिकित्सक भी इस मेडीकल एजुकेशन कान्फ्रेंस में उत्साहपूर्वक भागीदारी कर रहे है। सम्मेलन के पहले दिन तीन प्री कान्फ्रेंस वर्कशापस आयोजित की जाएंगी। सिमुलेशन बेस्ड लर्निंग , बेड साइड टीचिंग एंड क्लीनिकल रीसोनिंग और रिसर्च मेथोडोलोजी एंड साइंटिफिक राइंटिग , इनक कार्यशालाओं का समन्वय डा रवि अंबे प्रोफेसर बाल रोग विभाग जी आर मेडीकल कालेज द्वारा किया जा रहा है। इनमें राष्ट्रीय ,ख्याति प्राप्त शिक्षाविद भाग लेंगे तथा शिक्षकों , पीजी विद्यार्थियों एवं युवा चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। 
इस मौके पर डा सीपी बंसल डा बीआर श्रीवास्तव ने बताया कि कान्फ्रेंस के लिये सभी चिकित्सक सहयोग कर रहे है। इस मौके पर डा रवि अम्बे, डा विनीत चतुर्वेदी डा घनश्याम दास आदि भी उपस्थित रहे। 

posted by Admin
364

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal