आरजेआईटी में “Bhiksha Raj Lab for Artificial Intelligence & Deep Learning” का शुभारंभ


ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी टेकनपुर स्थित Rustamji Institute of Technology (RJIT) — जो देश का एकमात्र अर्धसैनिक बल द्वारा संचालित इंजीनियरिंग संस्थान है — में मंगलवार दिनांक 04 Nov 2025 को “Bhiksha Raj Lab for Artificial Intelligence (AI) and Deep Learning” का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन Dr. Bhiksha Raj Ramakrishnan, Courtesy Professor, Carnegie Mellon University (USA) द्वारा किया गया। वे Speech Recognition, Audio Processing, Neural Network Architectures और Privacy-Preserving Algorithms के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं।
लैब के उद्घाटन के बाद डॉ. भिक्षा राज ने “Voice Recognition through Artificial Intelligence” विषय पर एक विशेष Expert Session आयोजित किया। अपने संबोधन में उन्होंने घोषणा की कि —
“हर वर्ष आरजेआईटी के 10 मेधावी विद्यार्थियों का चयन Carnegie Mellon University online Internship Program के लिए किया जाएगा, जिनमें से 2 विद्यार्थियों को Sponsored Visit का अवसर मिलेगा।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे —
🎖️ Dr. Shamsher Singh, IPS, ADG/Director BSF Academy एवं Vice Chairman RJIT
🎖️ Shri Manish Chandra, Commandant CSMT एवं OSD-RJIT
🎖️ Dr. Prashant Kumar Jain, Principal RJIT
नव स्थापित यह लैब विद्यार्थियों को AI, Deep Learning और अन्य Emerging Technologies के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव एवं अनुसंधान के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही, यह लैब आरजेआईटी द्वारा इस सत्र से शुरू किए गए नए पाठ्यक्रम — AI–ML (Artificial Intelligence & Machine Learning) और Data Science — के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
इस पहल से आरजेआईटी ने तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और वैश्विक सहयोग के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

posted by Admin
152

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal