ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया, एम.पी. चैप्टर द्वारा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट एवं चयन शिविर का भव्य आयोजन ग्वालियर में
*ग्वालियर।* - मध्यप्रदेश के नेत्रहीन दिव्यांगजन खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें राज्य टीम में स्थान देने के उद्देश्य से ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया (बी सी ए आई) एम.पी. चैप्टर द्वारा एक भव्य राज्य स्तरीय टूर्नामेंट एवं चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 4 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर, ग्वालियर में संपन्न होगा। टूर्नामेंट का प्रत्येक दिन का कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर सायं 4:30 बजे तक चलेगा।

आज दिनांक 4नवंबर 2025प्रथम दिवस पर प्रात: 11बजे श्रीमती शीला मोदी जी संस्थापिका आत्म ज्योति अंधत्व आश्रम, डॉ विवेक पांडे जी पूर्व कुलपति (एल एन आई पी) और ओमप्रकाश दीक्षित जी स्थानीय समन्वयक ने दीप प्रज्वलन करके प्रतियोगिता और शिविर का शुभारंभ किया।उसके बाद सभी अतिथियों ने टीम कॉर्डिनेटर अंजिता सभलोक,कार्यकारी अध्यक्ष उज्जवला राव,सचिव मनीष चौधरी और नेशनल कॉर्डिनेटर ज्योति वर्मा के साथ खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया और टॉस करवाया।
ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एम पी चैप्टर के प्रवक्ता डॉ. राजीव जैन ने बताया कि इस टूर्नामेंट एवं चयन शिविर का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली नेत्रहीन दिव्यागजन क्रिकेट खिलाड़ियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी योग्यता, खेल भावना और सामर्थ्य के आधार पर आगामी मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए चयनित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल खेल का नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और सामाजिक समावेशन का भी प्रतीक है।
नेशनल कॉर्डिनेटर एवं कोषाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने जानकारी दी कि इस आयोजन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से नेत्रहीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर,रीवा, सागर, उज्जैन सहित मध्यप्रदेश की अन्य क्षेत्रों की टीमें एवं खिलाड़ी शामिल होगे इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर किया गया है,और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के समापन में आयोजन समिति का मानना है कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
टीम कॉर्डिनेटर अंजिता सभलोक ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। मैचों का संचालन प्रशिक्षित अंपायरों एवं कोचों की देखरेख में किया जाएगा ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा जिससे आगामी सत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।
सचिव डॉ मनीष चौधरी ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में नेत्रहीन खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने का माध्यम है, बल्कि समाज में यह संदेश देने का भी प्रयास है कि दिव्यांगता किसी की क्षमता में बाधा नहीं बन सकती। ऐसे आयोजन समाज में समावेशी दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं और यह दिखाते हैं कि इच्छाशक्ति और संकल्प से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष उज्जवला राव एवं ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया,एम.पी. चैप्टर ने सभी खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से इस आयोजन में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। आयोजन समिति को विश्वास है कि यह टूर्नामेंट न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करेगा और दिव्यांग खेलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
—