खजुराहो की धरोहर और पर्यावरण की रक्षा के लिए एकजुट हुआ समाज, ब्रह्मकुमारी आश्रम में हुआ संवाद

खजुराहो  प्राचीन संस्कृति और विश्व धरोहरों की नगरी खजुराहो में पर्यावरण एवं सांस्कृतिक विरासत की रक्षा को लेकर चिंतन का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में श्री मतँगेश्वर सेवा समिति, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर एवं खजुराहो डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयोजन में पंडित सुधीर शर्मा ने ब्रह्मकुमारी आश्रम पहुँचकर ब्रह्मकुमारी विद्या दीदी से भेंट की।

भेंट के दौरान पंडित शर्मा ने खजुराहो में प्रस्तावित सैनिक एयर बेस निर्माण के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहरों, पर्यावरणीय संतुलन एवं वन्यजीवों पर गहरा दुष्प्रभाव डालेगी। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि इस विकास के नाम पर खजुराहो की ऐतिहासिक पहचान और उसकी प्राकृतिक सुंदरता खतरे में पड़ सकती है। इस पर ब्रह्मकुमारी विद्या दीदी ने उनकी बातों पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा पूर्ण समर्थन इस अभियान के साथ है। संपूर्ण ब्रह्मकुमारी परिवार खजुराहो की धरोहरों और पर्यावरण की रक्षा के लिए आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।”

इस अवसर पर मतँगेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी बब्बू गौतम, खजुराहो ट्रवेल एजेट एसोसिएशन के हरीश लवानिया, एडवोकेट एसोसिएशन के आर.के. उपाध्याय, सायना होटल के चार्ली राजा, खजुराहो योगा फेडरेशन (यूएसए) के दिनेश योगी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने एकमत होकर संकल्प लिया कि “खजुराहो बचाओ, पर्यावरण बचाओ” अभियान को व्यापक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस धरोहर नगरी की शाश्वत सुंदरता और आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकें।

posted by Admin
60

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal