ताइपे, ताइवान में ३ - ७ नवंबर तक इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्किल २०२५ आयोजित किया जा रहा है। कन्वेंशन की थीम “QCC गतिविधियों के निरंतर कार्यान्वयन से — एक उज्जवल और बेहतर विश्व की ओर अग्रसर” है ।
कन्वेंशन में एशिया के १४ देश भाग ले रहे हैं जिनमे जापान, चाइना, भारत, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, ताइवान, फ़िलीपीन, सिंगापुर, मॉरीशस आदि प्रमुख हैं । भारत की लगभग २०० क्वालिटी सर्कल की टीम्स एव ७०० प्रतिनिधि इस कन्वेंशन में भाग लेंगे। प्रमुख प्रतिभागी ऑर्गेनाइज़ेशंस टाटा, टीवीएस, सुंदरम क्लेटोंन, जेएसडब्ल्यू, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल, गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, ल्यूमैक्स, अमरराजा बैटरी, सन फार्मा, मदर डेयरी, सिंधिया कन्या विद्यालय आदि हैं । क्वालिटी सर्किल फोरम इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट एव विक्रांत यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश मिश्रा १४ देशों की कोआर्डिनेशन कमेटी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें। साथ ही ताइपे में प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीज एव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बेस्ट प्रैक्टिसेज का अवलोकन भी करेंगे ।