सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आकस्मिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

ग्वालियर, । लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज आकस्मिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं नैतिक आचरण को बढ़ावा देना था।
सप्ताह भर आयोजित विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों में भ्रष्टाचार विरोधी विचारधारा एवं साझा उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त किया गया।
मुख्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित आकस्मिक भाषण प्रतियोगिता का विषय था — “Vigilance: Our Shared Responsibility.” कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत भाषण के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. सी.पी. सिंह भाटी, विभागाध्यक्ष (योगिक विज्ञान), ने “Vigilance in Relation to Sports and Physical Education” विषय पर अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए तथा खेल एवं शारीरिक शिक्षा में निष्पक्षता, नैतिक निर्णय एवं ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद दास एवं डॉ. अनिंदिता दास के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
निर्णायक मंडल में श्री जयंत सिंह तोमर विशेष रूप से आमंत्रित किए गए, जिन्होंने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का मूल्यांकन किया एवं उन्हें उत्साहवर्धक सुझाव प्रदान किए।
प्रतियोगिता परिणाम:
 प्रथम स्थान – सुश्री ओमनी यादव (बी.पी.एड. द्वितीय वर्ष)
द्वितीय स्थान – श्री सुधर्शन (एम.पी.एड. अंतिम वर्ष)
तृतीय स्थान – सुश्री हंसवाहिनी सिंह भाटी (बी.पी.एड. चतुर्थ वर्ष)
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सतर्कता, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
यह सम्पूर्ण सप्ताह एवं प्रतियोगिता संस्थान की कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. यतेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

posted by Admin
141

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal