ग्वालियर की आठ वर्षीय बालिका अरात्रिका ने वैश्विक मानचित्र पर नाम रोशन किया
ग्वालियर। आठ वर्षीय बालिका अरात्रिका यादव ने ग्वालियर का नाम वैश्विक मानचित्र पर अंकित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने ग्लोबल काउंसिल ऑफ आर्ट एंड कल्चर (यूनेस्को की आधिकारिक सहयोगी) द्वारा थाईलैंड के पटाया में आयोजित 15वें सांस्कृतिक ओलंपियाड ऑफ परफॉर्मिंग आटर्स में तीसरा पुरस्कार जीता है। उन्होंने इस कार्यक्रम में एकल भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया। अरात्रिका, ग्वालियर के मुरार निवासी डॉ. अभिषेक यादव और श्रीमती प्रतिभा की पुत्री हैं। वह ग्वालियर के प्रशाल नृत्य विद्यालय की श्रीमती शालिनी भटनागर से भरतनाट्यम सीख रही हैं। अरात्रिका ने इस वर्ष मई में अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ, पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल करके इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की थी। इस वैश्विक प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन को खूब सराहा गया। वह इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की कलाकार थीं।