एल.एन.आई.पी.ई. के छात्र प्रणीत यादव ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मल्लखंब प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक


ग्वालियर, ।  लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एल.एन.आई.पी.ई.), ग्वालियर के बी.पी.एड. तृतीय सेमेस्टर के छात्र प्रणीत यादव ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मल्लखंब प्रतियोगिता 2025-26 में स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर संस्थान की कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. यतेन्द्र कुमार सिंह ने प्रणीत यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
एल एन आई पी ई के जनसंपर्क अधिकारी तरुण प्रताप सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 24 से 27 अक्टूबर 2025 तक विनायक मिशन रिसर्च फाउंडेशन, चेंगलपट्टु, चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित की गई, जिसमें देशभर की 70 टीमों ने भाग लिया।
मल्लखंब की तीन विधाओं—फिक्स्ड पोल, हैंगिंग पोल और रोप मल्लखंब—में से प्रणीत यादव ने पोल अपरेटस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इस उपलब्धि में मेंस टीम कोच श्री पुष्पेन्द्र ग्वाला एवं टीम मैनेजर सुश्री उज्जवला राणभौरे का भी सराहनीय योगदान रहा।
संस्थान परिवार ने प्रणीत यादव की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

posted by Admin
93

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal