सांस्कृतिक महाकुम्भ ‘‘20वें ग्रीनवुड उद्भव उत्सव‘‘ का चार दिवसीय आयोजन 26 से
ग्वालियर। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल का 20 वां पुष्प अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘20वां उद्भव उत्सव‘‘ का आयोजन 26 से 29 अक्टूबर तक ग्वालियर में किया जायेगा। इस सांस्कृतिक महाकुम्भ में इस बार रिपब्लिक ऑफ तूबा-रशियन फैडरेशन, इस्टोनिया सहित भारत के 1000 से अधिक कलाकार संगीत नगरी में अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देगंे।
उक्त जानकारी आज गुरूवार को पत्रकारों को देते हुये उदभव के अध्यक्ष डा केशव पांण्डेय ग्रीनवुड स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ 26 अक्टूबर को देश की सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगनाओं पद्मश्री नलिनी-कालिनी की गरिमामयी उपस्थिति में महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। शुभारम्भ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य भी उपस्थित रहेंगें।
कार्यक्रम का समापन समारोह 29 अक्टूबर को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद आईसीसीआर के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. गृह निर्माण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष तिवारी करेंगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय लोक एवं आदिवासी कला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. हसनरघु मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि देश के ख्याति प्राप्त इस आयोजन के शुभारम्भ समारोह में सुदूर साइबेरिया में स्थित रिपब्लिक ऑफ तूबा के ‘‘ऑनकुम‘‘, इस्टोनियन फोल्क डांस ग्रुप ‘‘कनेल‘‘ एवं इस्टोनियन फोल्क डांस सोसायटी ‘‘पासुकेे‘‘ सहित केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों के कलाकार प्रस्तुतियां देगें।
उद्भव उत्सव का शुभारम्भ 26 अक्टूबर अपरान्ह 03 बजे से एक भव्य कार्निवाल के साथ होगा, जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां के. साथ माधवराव सिंधिया मार्ग से होकर जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचेंगें। जहाँ एक भव्य समारोह में ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ का शुभारम्भ होगा। कार्निवाल में देशी-विदेशी दलों की पारम्परिक पौशाकें तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले लोक नृत्य ग्वालियर में एक यादगार छाप छोड़कर जायेंगें। चल समारोह के रास्ते में सभी दलों का भव्य स्वागत किया जायेगा।
उद्भव उत्सव के दूसरे दिन 27 अक्टूबर को भारतीय यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान (आई.आई.टी.टी.एम.) में समूह नृत्य एवं इंस्ट्रूमेंटल बैण्ड तथा 28 तरीख को एकल प्रस्तुतियां होगी। 28 तारीख को सांयकालीन सत्र ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम् में आयोजित किया जायेगा। 29 तारीख को प्रातः कालीन सत्र आई.आई.टी.टी.एम. में होगा, जहां एकल नृत्य एवं बैण्ड समूहों के विजेताओं का चयन होगा। समापन समारोह 29 अक्टूबर सायंकाल 04ः30 बजे से भव्य गाला नाइट में कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में सम्पन्न होगा जिसमें चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिये मुकाबला होगा तथा अन्तर्राष्ट्रीय विजेता का चयन अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी करेगी।
आज की पत्रकारवार्ता में उद्भव के सचिव दीपक तोमर, मनोज अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्रपाल सिंह कुशवाह, प्रवीण शर्मा, आलोक द्विवेदी, राजेन्द्र मुद्गल, डॉ. आदित्य भदौरिया, शरद सारस्वत, राजीव शुक्ला, अमर सिंह परिहार, मूलचन्द रसैनिया, अक्षत तोमर, आशीष सिंह, अंकित हंस आदि मौजूद रहे।