अंदोरा में होगा विश्व शांति के लिए भव्य महायज्ञ

- फ्रांस एवं स्पेन के मध्य स्थित शांतिप्रिय देश में पहली बार भारतीय परंपरा का अद्भुत आयोजन
विश्व शांति एवं वैश्विक सौहार्द की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से अंदोरा में एक भव्य विश्व शांति महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। इस पवित्र यज्ञ का नेतृत्व मतंगेश्वर सेवा समिति एवं दादा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के तत्वावधान में पंडित सुधीर शर्मा द्वारा किया जाएगा। फ्रांस में मातृशक्ति, धरती माता, जननी माता और गुरु माता के पूजन के माध्यम से विश्व में चल रही अशांति को समाप्त करने की जो प्रेरणादायी मुहिम पंडित शर्मा ने प्रारंभ की थी, उसे देखकर अंदोरा के प्रिंस स्वयं प्रभावित हुए और उन्होंने पंडित शर्मा को अपने देश में यज्ञ एवं पूजन के आयोजन हेतु विशेष निमंत्रण दिया। इस आयोजन में मध्यस्थता (Mediator) का कार्य यूनेस्को के प्रतिनिधि जान मिशेल ने किया।
अंदोरा एक अद्वितीय देश है — यह फ्रांस और स्पेन के बीच स्थित है तथा यूनेस्को के संरक्षण में आने वाले देशों में से एक है। विशेष बात यह है कि यहां कोई सैन्य बल (मिलिट्री) नहीं है। यह देश अपनी शांतिपूर्ण जीवनशैली, हिमालय जैसी सुंदर पर्वत श्रृंखलाओं और औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां के पर्वतों से निकलने वाला शुद्ध जल अनेक बीमारियों को दूर करने वाला माना जाता है इस महायज्ञ में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सहित सभी धर्मों के लोग एक साथ शामिल होंगे — यह आयोजन विश्व बंधुत्व और एकता का सजीव प्रतीक बनेगा बहुत ही जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल कथा वाचक मुरारी बापू जी, बागेश्वर धाम के पिठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, श्री मन्नत महाराज, बाबा रामदेव जी, पूरे विश्व मे 18 ज्योतिर्लिंग के मुहीम को चलाने वाली ब्रह्म कुमारी की प्रतिनिधि बहिन पुष्पलता राव, हरी लाल भाई, गायत्री परिवार की श्रीमती वर्षा चतुर्वेदी, अर्हम ध्यान योग के प्रतिनिधियों, हार्टफुलनेस के डॉ कमलेश पटेल एवं हाजी सैयद सलमान चिश्ती अध्यक्ष अजमेर शरीफ , ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज अजमेर को भारत आकर  निमंत्रण देगा| इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में महिला विदेश मंत्रालय की इम्मा टोर, शिक्षा मंत्री बारो सुरेंद्र गुप्ता, इंडो-यूरोपियन काउंसिल के अमन श्याल,जापान से लोना ईश्वरी, कोको आई युमी भारती फुजिसकी,तथा अर्हम ध्यान योग के साधक सम्मिलित रहे। यह आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति की महानता को दर्शाएगा, बल्कि विश्व में शांति, करुणा और एकत्व का संदेश भी प्रसारित करेगा।

posted by Admin
161

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal