आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की पूर्व छात्रा और माॅडल खुशबू सिंह ने गोवा में मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन

- गोवा में आयोजित मिस्टर इंडिया हेरिटेज-2025 में मध्यप्रदेश से एक मात्र माॅडल खुशबू सिंह मुख्य जजेज की भूमिका में आईं नजर

- ओटीटी प्लेट फार्म पर जल्द ही मिस्टर इंडिया हेरिटेज प्रोग्राम के छह एपिसोड किए जाएंगे रिलीज

- आईटीएम से मेरे माॅडलिंग के सफर की हुई थी शुरूआतः माॅडल खुशबू सिंह

- आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर प्रबंधन ने खुशबू को दी शुभकामाएं

ग्वालियर ।  आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में वर्ष-2017 बैच छात्रा और वर्तमान में चर्चित युवा माॅडल खुशबू सिंह अपने टेलेंट की खुशबू देश ही नहीं विदेश में बिखेर कर ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में गोवा में टेलेंटिका द्वारा आयोजित किए गए मिस्टर इंडिया हेरिटेज में ग्वालियर की माॅडल खुशबू सिंह मुख्य जजेज की भूमिका में शामिल हुईं। यहां बता दें कि खुशबू सिंह आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की एक मात्र ऐसी माॅडल हैं जिन्होंने मिस्टर इंडिया हेरिटेज में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य जजेज की भूमिका निभाई।
गोवा में आयोजित हुए दस दिवसीय मिस्टर इंडिया हेरिजेट प्रोग्राम में देशभर के विभिन्न राज्यों से 29 प्रतिभागियों का चयन कठिन पांच चरणों में आॅनलाइन प्रक्रिया के तहत किया गया था। इसके बाद शामिल हुए प्रतिभागियों के लिए 13 राउंड आयोजित किए गए। इन सभी राउंड्स में मुख्य जजेज की भूमिका में शामिल हुईं खुशबू सिंह ने प्रतिभा, बुद्धिमत्ता, फिटनेस, सामाजिक कार्य, प्रभावशाली उपस्थिति, स्वयं को स्टाइल करने की क्षमता और अन्य पहलुओं को परखा और अपना निर्णय सभी के सामने रखा। 
ओटीटी प्लेट फार्म पर जल्द ही मिस्टर इंडिया हेरिटेज प्रोग्राम के छह एपिसोड किए जाएंगे रिलीज
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में वर्ष-2017 बैच छात्रा और वर्तमान में चर्चित युवा माॅडल खुशबू सिंह ने विशेष वार्ता के दौरान बताया कि गोवा में आयोजित हुए मिस्टर इंडिया हेरिटेज प्रोग्राम के छह एपिसोड जल्द ही ओटीटी प्लेट फार्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसा अनुमान है कि यह ऐपिसोड दिसंबर-2025 में रिलीज किए जाएंगे। इस प्रोग्राम में अन्य जजेज की भूमिका में गोआ की रितु पुरी, नागालेंड की सूपटोंग और मुंबई की भूमिका भी शामिल हुईं।
आईटीएम से मेरे माॅडलिंग के सफर की हुई थी शुरूआतः माॅडल खुशबू सिंह
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की पूर्व छात्रा और चर्चित युवा माॅडल खुशबू सिंह ने विशेष वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने आठ साल पहले माॅडलिंग के मंच पर कदम रखा, तब ही यह तय कर लिया था कि यह सफर माॅडल और फेशन तक ही सीमित नहीं रहेगा। समाज में छिपी ऐसी प्रतिभाओं को निखारेंगी जिन्हें समय रहते कोई प्लेट फार्म नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि लड़कियां अक्सर सोचती हैं कि वह कर पाएंगी या नहीं। ऐसी लड़कियों से मैं यह कहना चाहती हूं कि वह मुझे देखें क्योंकि मैं आप सभी के बीच से ही निकली हूं। अपने अंतरमन की बात सुनो और निर्णय लेकर परिवार की सहमति से आगे बढ़ने का रास्ता चुनो। उन्होंने कहा कि आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में रहकर ही मुझे माॅडलिंग करने का अवसर मिला। क्योंकि यहां समय-समय पर आयोजित होने वाले फेशन-शो और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले एक्सपट्र्स को सुनकर उनसे प्रेरणा लेकर ही मैंने माॅडलिंग करना शुरू किया, कालेज और माता-पिता के सहयोग से आज मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं। 

खुशबू सिंह ने वर्ष 2019 में मिस इंडिया ग्लोबल का खिताब जीता था। इसके बाद उन्हेांने मिस ग्वालियर, मिस एमपी, मिस वल्र्ड टूरिज्म में फस्र्ट रनरअप अन्य खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा खुशबू सिंह कई सोशल सर्विसेज में अपना योगदान दे रही हैं।

आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर प्रबंधन ने खुशबू को दी शुभकामाएं
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की पूर्व छात्रा और उभरती हुई चर्चित युवा माॅडल खुशबू सिंह को मिस्टर इंडिया हेरिटेज में मुख्य जजेज की भूमिका में शामिल होने पर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की चांसलर श्रीमती रुचि सिंह, प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंह चैहान, वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश उपाध्याय सहित समस्त यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी हैं।

posted by Admin
168

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal