चंबल अंर्तराष्ट्रीय फिल्म समारोह का पोस्टर रिलीज
ग्वालियर। दो दिवसीय चंबल अंर्तराष्ट्रीय फिल्म समारोह आगामी 13, 14 अक्टूबर को जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित किया गया है। आयोजन की थीम ‘सिनेमा और पर्यटन’ है। यह आयोजन चंबल संग्रहालय, पंचनद और स्कूल ऑफ स्टडीज इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, जेयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर रिलीज करते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने कहा कि इस आयोजन से चंबल क्षेत्र में सिनेमा और तकनीक के जरिये पर्यटन को बढ़ावा देने से रोजगार का सृजन होने के साथ विकास की रफ्तार में तेजी आएगी। फिल्म परियोजनाओं के माध्यम से अंचल में स्थानीय और ग्रामीण प्रतिभाओं को पंख लगेंगे। स्कूल ऑफ स्टडीज इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, जेयू की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राधा तोमर ने कहा कि चंबल फिल्म समारोह के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विविध चार सत्रों में चंबल अंचल की समृद्ध परम्परा पर विषय विशेषज्ञ मंथन करेंगे। दो दिवसीय आयोजन में सेमिनार, फोटो प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्म निर्माण कार्यशाला के साथ सरोकारी देशी-विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। चंबल को वैश्विक फिल्म पर्यटन मानचित्र पर स्थापित होने के साथ यह ऐतिहासिक कदम होगा। कार्यक्रम संयोजक देवी सिंह राठौर ने कहा कि चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पिछले सोलह वर्षो से चंबल की साकारात्मक पहचान को उभारने के लिए निरंतर होता रहा है। हम लोगों की यह अलख अब विश्व के फिल्मकारों के बीच सेतु बनकर कदमताल कर रही है। पोस्टर रिलीज के मौके पर आयोजन समिति से जुड़े लोकेंद्र भदौरिया, विष्णु वृद्धि, अनूप शर्मा, सुरजीत राजावत आदि उपस्थित थे।