एल एन आई पी ई . ग्वालियर में नैक बाइनरी सिस्टम पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन


ग्वालियर, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एल एनआई पी ई), ग्वालियर में नैक बाइनरी सिस्टम पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला ने प्रतिभागियों को नीतियों के क्रियान्वयन एवं बाइनरी सिस्टम की अवधारणा पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया।
समापन समारोह में संस्थान की कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा, प्रो. डी.एन. सनसनवाल, कुलसचिव डॉ. यतेन्द्र कुमार सिंह, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. जोसेफ सिंह सहित संस्थान के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। उनके सान्निध्य से कार्यक्रम में शैक्षणिक गहनता और प्रेरणा का वातावरण बना।

कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने नैक के नए बाइनरी सिस्टम की गहराई से चर्चा की, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। इसमें नीतिगत दृष्टिकोण, व्यावहारिक रणनीतियाँ और केस स्टडी प्रस्तुत की गईं, जिससे प्रतिभागियों को नये मूल्यांकन ढाँचे के अनुरूप अपनी आंतरिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में मार्गदर्शन मिला। उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी तरुण प्रताप सिंह तोमर द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि
समापन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एनएएसी बाइनरी सिस्टम केवल मूल्यांकन का उपकरण नहीं बल्कि उच्च शिक्षा में सतत सुधार की दृष्टि है। इसके माध्यम से संस्थानों की विश्वसनीयता, प्रदर्शन संकेतक और वैश्विक मानकों के अनुरूपता को सुदृढ़ किया जा सकेगा।
प्रतिभागियों ने कार्यशाला को ज्ञानवर्धक,व्यावहारिक एवं दूरदर्शी बताया और कहा कि इससे उन्हें एनएएसी के नए ढाँचे को लागू करने में आत्मविश्वास और स्पष्टता प्राप्त हुई है।कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संकल्प के साथ हुआ कि कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान का उपयोग उच्च शिक्षा में गुणवत्ता की संस्कृति को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। यह कार्यशाला एनएएसी बाइनरी सिस्टम के तहत संस्थानों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी ।

posted by Admin
172

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal