खजुराहो/इटली। मतँगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर खजुराहो के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के नेतृत्व में, इटली के पोर्तो सांता मार्गारिता दी काउरले, वेनिस समुद्र तट पर तथा आयरलैंड में, विश्व शांति को समर्पित 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देशप्रेमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गीत से हुई। तत्पश्चात भगवान श्री गणेश, माता लक्ष्मी एवं माता सरस्वती की पूजा-अर्चना और वंदना संपन्न हुई। समारोह में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, पंडित देव प्रभाकर शास्त्री, प्रेमगिरि महाराज, मातंग श्री धूना बाबा, नारायण महाराज, ब्रह्मा बाबा (ब्रह्माकुमारी), भगवान ओशो रजनीश तथा इटालियन संत पादरे पियु का स्मरण किया गया।
इस अवसर पर लविनिया एवं आलमा का कन्या पूजन तथा वेळजीयम की वरिष्ठ प्रोफेसर माता रीता जी का मातृ पूजन भी किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और उपस्थित सभी ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। अपने संबोधन में पंडित सुधीर शर्मा ने भारत की स्वतंत्रता की गाथा सुनाई तथा मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया उन्होंने इटली के फेरागोस्तो दिवस के बारे मे बताया यह पर्व 15 अगस्त को मनाया जाता है कैथोलिक मानते हैं कि इसी दिन वर्जिन मरियम स्वर्ग में विराजमान हुई थीं,
इंडो यूरोपियन बिजनेस काउंसिल के अमन सियाल ने पंडित शर्मा को पिछले 18 वर्षों से यूरोप में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु किए गए कार्यों के लिए स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में योगी जान लूका, योगिनी बारबरा, आयुर्वेद विशेषज्ञ देवोरा मोरो, महाराजा रेस्टोरेंट की मिखेला नार्दिनी, कुरुकुमा रेस्टोरेंट के आशिफ खान, एवं श्रीमती मार्ता का विशेष योगदान रहा। अर्हम ध्यान योग के साधक, ओशो प्रेमी, ब्रह्माकुमारी साधक, हरे राम-हरे कृष्ण भक्त एवं बड़ी संख्या में भारत प्रेमी शामिल हुए।