भारत विश्व का सबसे युवा देश, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विश्व के सबसे शक्तिशाली युवा संत: पंडित सुधीर शर्मा

खजुराहो/इटली (तुसकाना, कैनेतो): दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर एवं मतंगेश्वर सेवा समिति, खजुराहो के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर इटली के तुसकाना राज्य के कैनेतो में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा एवं शक्तिशाली देश है। यहां युवाओं की संख्या किसी भी अन्य देश से अधिक है, जबकि अधिकांश देशों में वरिष्ठ नागरिकों का अनुपात ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। विश्व शांति के लिए भारतीय युवाओं को एकजुट होकर नेतृत्व करना होगा।
पंडित शर्मा ने विशेष रूप से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पूरे विश्व के सबसे शक्तिशाली युवा संत बताते हुए कहा कि वे अपनी अद्भुत और अगोचर शक्तियों से सनातन धर्म का डंका पूरी दुनिया में बजा रहे हैं। आज विश्व का कोई भी देश ऐसा नहीं है जो उनके बारे में न जानता हो। उनका जन्म उन्हीं ग्रह-नक्षत्रों में हुआ है जिनमें स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था, और उनके व्यक्तित्व में स्वामी विवेकानंद की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है उन्होंने आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के अति प्रिय युवा शिष्य ब्रह्मरूपी जी के त्याग के बारे मे भी बताया की कैसे उन्होंने सब कुछ त्यागकर जैन धर्म का अनुसरण किया, प्रसिद्ध लेखक दारियो ने घोषणा की कि जल्द ही "भारतीय युवाओं का विश्व शांति संदेश" शीर्षक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश, माता लक्ष्मी और माता सरस्वती के ध्यान से हुई। इसके बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, आचार्य श्री विद्यासागर महाराज, पंडित देव प्रभाकर शास्त्री, प्रेम गिरि महाराज, मतंग श्री धूना बाबा, नारायण महाराज, ब्रह्मा बाबा (ब्रह्माकुमारी), भगवान ओशो रजनीश और इटालियन संत पादरे पियु का स्मरण किया गया।
इटली की युवा फैशन डिजाइनर एवं लूई मिग्रानते ब्रांड की संस्थापक सरिता राधा शर्मा को उनके केमिकल मुक्त परफ्यूम और अगरबत्ती निर्माण कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पर्यावरण विशेषज्ञ लुचीया बोरसो, जिन्होंने खजुराहो में वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भाग लिया था, को सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर गुइडो गोविंद को भारत में रहते हुए जैन धर्म के स्मारकों और संतों की फोटोग्राफी कर यूरोपीय देशों में प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए सम्मान प्रदान किया गया| यूरोप एवं भारत मे स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उत्तम कार्य के लिए ऊर्जा फिटनेस सेंटर के संस्थापक अरिकेश जोशी को सम्मानित किया गया |  समस्त यूरोप मे भारतीय व्यंजन एवं भारतीय हैंडीक्राफ्ट के प्रचार प्रसार के लिए समीर सिद्धार्थ शर्मा को सम्मनित किया गया | उपस्थित सभी बुद्धिजीवीयों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अप्रवासी भारतीय रहीश भारती को पदम् श्री पुरुष्कार दिलाने की मांग रखी| कार्यक्रम में इंडो यूरोपीय काउंसिल के अमन सियाल, सिनेमा यूनिवर्सिटी रोम की प्रोफेसर जूलिया चिनिजेल्ली, राजधानी रोम के वरिष्ठ अधिवक्ता इनात्सियो फियोंरे, क्यूबा की समाजसेविका मिसेज़ आदिता, हरे रामा हरे कृष्णा एवं अर्हम ध्यान योग के साधक, ब्रह्मकुमारी संगठन के साधक तथा अनेक युवा समाजसेवी उपस्थित रहे।

posted by Admin
191

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal