गाडी ग्वालियर में खडी रही, फास्टटेग ड्रगराई टोल प्लाजा दतिया में कट गया

 ग्वालियर। टोलप्लाजा पर फास्टटेग सुविधा एक ओर समय की बचत करने वाली है एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस सुविधा को और हाईटेक दिशा की ओर ले जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टोलप्लाजा के कर्मचारी गलत तरीके से वाहन मालिकों की जेब से जबरन बसूली कर रहे हैं और बार बार उनके वाहन के नम्बर को अपने सिस्टम में डालकर फास्टटेग से मनमाना पैसा काट रहे हैं। अतः इसके लिये जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाना चाहिये। क्योंकि भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री सडक एवं परिवहन नितिन गडकरी नित नई टेक्नोलोजीं को अपनाते हुये सुविधा दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर कंपनी के कर्मचारी एवं टोल प्लाजा के कर्मचारी मिलीभगत से उपभोक्ताओं के जमा पैसे में से जबरन बसूली कर रहे है। पूछने पर बताया भी नहीं जा रहा है कि किस बात के पैसे काट लिये जाते हैं। जब ऐयरटेल पेमेट बैंक का स्टेटमेंट निकलवाया जाता है उसमें भी कोई चीज स्पष्ट नहीं होती है। अतः वाहन चालक अपनी शिकायत लेकर दतिया कलेक्टर के कार्यालय पहंुचे और उन्होने ई-मेल के माध्यम से कलेक्टर दतिया  संदीप माकिन को पूरी घटना से अवगत कराया एवं जो अवैध बसूली टोलप्लाजा द्वारा की गई है उसे वापिस दिलाने व जांच करने के उपरान्त दोषी कर्मचारियों को दण्डित करने का निवेदन किया है।  
 मामले के अनुसार 21 अप्रैल 2024 को कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन से डगराई (जिला दतिया म.प्र.) टोल प्लाजा पर एक वाहन की जगह उनके फास्टटेग पर पंजीकृत दोनों वाहनों का टोल टैक्स बसूल कर लिया। जबकि टोल प्लाजा से वाहन एक ही निकला दूसरा वाहन ग्वालियर में खडा था। इसी प्रकार वापिस आते समय चूंकि 24 घन्टे नहीं हुये थे अतः डगराई (जिला दतिया म.प्र.) टोल प्लाजा पर 70/-रू.टोल टैक्स लिया जाना चाहिये था जबकि फास्टटेग से 140/- रू. काट लिया गया और स्थिति उस समय हास्यास्पद हो गई जब 22 अपैल को 605/-रू.उनके फास्टटेग से ले लिये गये जबकि 22 अप्रैल को वाहन डगराई टोल प्लाजा से पास ही नहीं हुआ व ग्वालियर मंे ही खडा था। इस प्रकार कुल 815/- रू. अवैधानिक रूप से उनके फास्टटेग से काट लिये गये। जब उनके द्वारा इस संबंध में एयरटेल कस्टूमर केयर पर शिकायत दर्ज कराई गई तो दूसरे दिन मेसेज आया कि आपकी शिकायत रिजोल्व कर दी गई है। जबकि न तो काटे गये पैसे फास्टटेग में क्रेडिट किये गये न ही शिकायत का निराकरण किया गया। 
 ठीक इसी प्रकार भूपेन्द्र जैन के ऐयरटेल फास्टटेग से एयरटेल पेमेन्ट बैंक द्वारा 18 अप्रैल को 40/-रू. कल्याणपुर टोल प्लाजा के नाम से काट लिये गये, कल्याणपुर टोल प्लाजा फतेपुर उत्तरप्रदेश में है जबकि उनका कोई भी वाहन कल्याणपुर टोल प्लाजा पर नहीं गया । कैट के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने अपने साथ हुई इस जबरन बसूली को कंपनी के मध्यप्रदेश प्रमुख के समक्ष भी उठाया है।

posted by Admin
54

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->