स्व. इंदापुरकर एक आदर्श स्वंयसेवक थेः अनिल ओक

- निःशुल्क सुपरस्पेशलिटी शिविर आयोजित
ग्वालियर। जीवन में हजारों लाखों लोग सफल होते है। लेकिन सफलता उनके स्वंय तक ही समिति होती है। आपने जीवन में कार्य करते हुए समाज को क्या दिया यह जरूरी है। यह बात रविवार को आरोग्यधाम चिकित्सालय में पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक स्व. माधव शंकर इंदापुरकर की स्मृति में आयोजित निःशुल्क सुपरस्पेशलिटी शिविर के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक ने कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत आईएएस अधिकारी  आर.के जैन व अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग संघ चालक प्रहलाद सबनानी ने की।
अनिल ओक ने स्व. इंदापुरकर का उल्लेख करते हुए कहा कि वे एक आदर्श स्वंय सेवक थे, जिनका सम्पूर्ण जीवन ईमानदारी, सुचिता और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। आर.के जैन ने कहा कि मंैने इस प्रकल्प को शुरूआत से देखा है और आज यह प्रकल्प वट वृक्ष के रूप में खड़ा हो चुका है। उन्होंने स्व. इंदापुरकर के साथ बिताए हुए समय के अपने अनुभवों को भी साझा किया। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग संघ चालक प्रहलाद सबनानी ने कहा कि आज भारत दुनिया में मेडिकल टूरिज्म के रूप में उभर रहा है, क्योंकि भारत में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा न्यूनतम दर पर उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे अंचल में आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र भी लोगों को सुपरस्पेशलिटी सुविधाओं के साथ न्यूनतम दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।  शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करीब 160 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया। जबकि 145 मरीजों की जांचे भी न्यूनतम दरों पर की गई और मधुमेह की जांच निःशुल्क की गई। 
इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, सभापति मनोज तोमर, पूर्व सभापति लालजी जादौन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंदापुरकर, आरोग्यधाम संचालन समिति के अध्यक्ष मनोज सिंघल, सचिव अनूप अग्रवाल, विष्णु जैन, सुरेश गुप्ता, मधुकर खंडालकर स्वदेश के प्रबंध संचालक यशवर्धन जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन न्यासी मधुसूदन सिंह भदौरिया एवं आभार कुंअर सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया।
 

posted by Admin
34

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->