भाजपा सरकार जनता को महगांई के डंडे से मार रही है: जीतू पटवारी

मुरैना । मैंने कभी जीवन में सपने में नहीं सोचा था कि मेरे पिता इस तरह व्हील चेयर पर मेरे साथ मंच पर होंगे। आज आपके बीच मैं बहुत कुछ बोलना चाहता था लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार में बहुत मजबूत था मैं परिवार को ताकत देने का काम करता था, लेकिन आज मेरी मजबूत स्थिति सबसे कमजोर दिखाई दे रही है लेकिन आज आप सबका साथ मुझे ऊर्जा प्रदान कर रहा है। क्योंकि मैं आज अकेला चुनाव में  नही हूॅ। मुरैना-श्‍योपुर की जनता मेरे साथ चुनाव लड रही है। यह विचार आज मुरैना-श्‍योपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ‘नीटू’ ने मुरैना मेला ग्राउण्ड मैदान में नामाकंन दाखिल करने के बाद आयोजित हुई सभा में जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा। इस दौरान मंच पर बैठे पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार अपने आंसू नहीं रोक सके । पूरा वातावरण भावुक हो गया था ।
मुरैना - श्योपुर से लोकसभा प्रत्याशी  आज सुबह नीटू सिकरवार ने आराध्य देव बगिया वाले हनुमान जी महाराज के दर्शन एवं आर्शीवाद प्राप्त किया। जिसके बाद मुरैना मेला ग्राउण्ड में हजारों कार्यकर्ताओं एवं आमजन की सभा आयोजित की गई। सभा के पहले सिकरवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना के समक्ष नामाकंन पत्र दाखिल किया। सभा में उप नेता प्रतिपक्ष  हेमंत कटारे ने कहा कि  नीटू भाई आपकी आंखो में जो आंसू है, उन्हे जनता पोछने के लिये तैयार खडी है। आज मुरैना-श्‍योपुर की पूरी जनता आपको आर्शीवाद देने के लिये तैयार खडी है। आज से कुछ दिन पहले भाजपा के नेता कहते थे कि कांग्रेस के पास मुरैना में कोई प्रत्याशी ही नही है, मुरैना में बुरी तरह भाजपा  हारेगी।  हमारे नीटू सिकरवार  भाजपा को जड से उखाडने का काम करेंगे। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा किसका संरक्षण ये आप सब जानते है, कैलारस की शुगर फैक्ट्री कितने वर्षो से बंद पडी है। मुरैना की जनता चाहती है कि वह चालू हो। प्रदेश में अतिथि शिक्षक परेशान है क्योंकि 75 हजार अतिथि शिक्षकों को आदेश हो गये है कि 30 अप्रैल को आपको नौकरी छोडना है। भाजपा कहती है कि रोजगार देंगे, यह कैसा रोजगार दे रही है। ब्लकि भाजपा को युवाओं से रोजगार छीनने में लगी है। लेकिन मैं इस मंच से अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिलाता हूॅ कि आप सभी इस लडाई में अकेले नही है, संपूर्ण कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता को महगांई के डंडे से मार रही है, ये बात आप सभी अच्छी तरह से जानते है। श्री जीतू ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार युवाओं के लिये नई योजना लेकर आई जिसका नाम रखा ‘अग्निवीर’ जिसमें युवाओं को धोखा दिया है ।‘4 साल रोजगार फिर तू हो जा बेकार’। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि न खाउंगा और न खाने दूंगा। स्विट्जरलैंड के स्वीस बैंक से काला धन लेकर आउंगा और जनता को 15-15 लाख रूपयें मिलेंगे क्या किसी को 15 लाख रूपये मिले, लेकिन जब भारतीय रिर्जव बैंक की लिस्ट आई तो उसमें काला धन किसका था। 400 फर्जी कंपनियां मिली जो कि भाजपा को चंदा देती है। अब भाजपा चुप क्यों है।कार्यक्रम में हजारों कांग्रेस जनों के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिं‍घार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री एवं विधायक रामनिवास रावत, विधायक पकंज उपाध्याय, विधायक दिनेश गुर्जर, विधायक देवेन्द्र रामनारायण सखवार, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक बाबू जण्‍डेल सिंह, मुरैना महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, सभापति राजा दण्डोतिया, वरिष्‍ठ नेता बैजनाथ कुशवाह, वरिष्‍ठ नेता भगवान सिंह तोमर, प्रदेश अध्‍यक्ष युवा कांग्रेस मितेन्‍द्र दर्शन सिंह, पूर्व विधायक रविन्‍द्र सिंह तोमर, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष मानवेन्‍द्र सिंह सिकरवार आदि कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे।

posted by Admin
64

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->