श्रीरामनवमीं पर भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकलेगी

ग्वालियर। हिंदू उत्सव आयोजन समिति मुरार 17 अप्रैल को श्रीरामनवमीं पर महावीर गंज सदर बाजार मुरार से भव्य कलश एवं शोभा यात्रा गाजेबाजे के साथ निकालेगी।  
हिन्दू उत्सव आयोजन समिति के सचिव अमित सेठी एवं मीडिया प्रभारी पंकज पाठक ने बताया कि श्रीरामनवमीं पर्व पर प्रभु श्रीराम की कलश एवं शोभायात्रा महावीर गंज सदर बाजार मुरार से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी, जो मुरार के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी। मार्ग में भक्तों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत एवं प्रभु श्रीराम के चित्र का पूजन किया जाएगा। शोभायात्रा में ध्वजवाहक ध्वज लेकर आगे चलेंगे। प्रभु श्रीराम का रथ समिति के लोगों एवं भक्तगणों द्वारा हाथों से खींचा जाएगा। रथ को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। रथ के आगे 251 महिलाएं सिर पर कलश लेकर पीले वस्त्र धारण कर चलेगी। 
शोभायात्रा के आगे रानी लक्ष्मीबाई एवं रानी झलकारी बाई के स्वरूप में महिलाएं घोड़े पर सवार होकर चलेगी। साथ ही शोभायात्रा में रामधन की मंडली राम धुन करते हुए रथ के आगे चलेगी। शोभायात्रा का समापन महावीरगंज में होगा। मंच पर नौ देवियों के रूप में छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन समिति के सदस्य द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण होगा। हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक नेमीचंद जैन, अध्यक्ष ओमप्रकाश झा, संयोजक सुरेश गुप्ता, नितिन अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, अनिल बनवारिया, नीतू यादव, मुनिशंकर दुबे, नवल गुप्ता, आशीष बवेजा, शेखी अरोरा, अभय गांगिल, विवेक आदि ने कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया हैं। 

posted by Admin
41

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->