दीपावली से आरएसएस का प्रशिक्षण वर्ग शुरू, संघ प्रमुख भागवत ने किया शुभारंभ
ग्वालियर। केदारपुर धाम में दीपावली की सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चार दिवसीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग का शुभारंभ आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने भारत माता व सरस्वती मां के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर हुआ। इस मौके पर डॉ. मोहन भागवत ने प्रचारक वर्ग के पहले चरण में वर्ग के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। प्रचारक वर्ग में 31 विविध संगठन के 554 प्रचारक शामिल हुए हैं।
ग्वालियर में दीपावली से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया। इस प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले उपस्थित थे। प्रशिक्षण वर्ग के लिये सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत दो दिन पहले ही ग्वालियर पहुंच गए थे। प्रचारक वर्ग में समाज के विभिन्न क्षेत्र व वर्ग के बीच संघ कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हो रही है। अखिल भारतीय प्रचारक वर्ग प्रति तीन-चार वर्ष में एक बार होता है। वर्ग में स्वाध्याय के साथ सामाजिक जीवन के लिए आवश्यक कार्यों की चर्चा, व्यक्तिगत विकास एवं परस्पर अनुभव साझा किए जा रहे है। ग्वालियर के केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन कई मुद्दों पर मंथन हुआ। चार दिन में राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े मुद्दों, दिव्यांगजन, युवा एवं महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, जैविक कृषि, जल संधारण, पर्यावरण संरक्षण, घुमंतु कार्य, व्यसन मुक्ति जैसे विषयों पर मंथन होगा। आरएसएस के प्रचारक वर्ग में चार दिन के कार्यक्रम के तीसरे दिन दो नवंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण वर्ग में सभी व्यवस्थाएं संघ के कार्यकर्ता ही संभाल रहे हैं।