जैन मुनियों का खजुराहो में चतुर्मास शुभ संकेत लेकर आता है: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

खजुराहो के त्रिलोखर धाम में गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर हुए पंच कुडिय महायज्ञ में gमुख्य यजमान नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी सपत्नीक़ रहे तथा यज्ञ में समरसता देखते हुए सभी धर्म एवं जाती के लोगो ने यज्ञ में आहुति दी | बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने त्रिलोखर धाम के सभी मंदिरों के दर्शन कर गायत्री माता की आरती की तत्पश्चात खजुराहो एयरपोर्ट से बद्रीधाम के लिए प्रस्थान किया| 
दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के पंडित सुधीर शर्मा ने यज्ञ में पधारें सभी संतो का शॉल एवं श्री फल से स्वागत कर आभार प्रकट किया | पूज्य संतो में  जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद जी महाराज के बुंदेलखंड में परम शिष्य राजेश्वर नंद सरस्वती जी महाराज, 108 श्री हरिहर महाराज, चोपरिया सरकार के महंत प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर श्रद्धांलुओं को आशीर्वाद दिया , कार्यक्रम की आयोजक गायत्री परिवार की श्रीमती वर्षा चतुर्वेदी ने हवन पूजन एवं यज्ञ शाला का संचालन किया | प्रसाद वितरण एवं जल व्यवस्था को सुचारु रूप से परिवर्तन एनजीओ के राकेश मीना रजोरिया, कीथ ओसमंड एवं वीरू सीगोत ने किया | कार्यक्रम में एसडीओपी डॉ सलिल शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गौतम, रिलायंस क्लब के अध्यक्ष अविनाश तिवारी, ग्रीन आर्मी के देवेंद्र चतुर्वेदी, बुंदेलखंड कोऑपरेटिव बैंक के एमडी विकास चतुर्वेदी, गायत्री परिवार छतरपुर से श्री तरुण बाजपेयी, श्री श्याम बिहारी श्रीवास्तव, श्री मनीष दोसाज , श्री महेश पटेल, गायत्री परिवार राजनगर से कामता अग्रवाल, श्री कृष्ण सोनी, गायत्री परिवार लव कुश नगर से शिवपूजन अवस्थी, श्री मतंगेश्वर सेवा समिति से लड्डू रैकवार, राज सिंह परमार, कार्तिक शिवहरे, खुशी राजे, रेखा राज, लकी सिंह बुंदेला, तथा बागेश्वर शिष्य मण्डल के संदीप सोनी, वेदराज माखन, जैन समाज से शांत जैन, योगेश जैन, संजय जैन तथा राजनगर विधानसभा एवं चंदला विधानसभा के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धांलु त्रिलोखर धाम पहुचे |

posted by Admin
143

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->