किसान अन्नदाता है और उनकी सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा जैसी है- शिवराज सिंह चौहान

केन्द्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन उमड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
ग्वालियर। आज भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश उत्साह और उमंग के साथ उन्हें पुष्पमाला पहनकर आत्मीय स्वागत किया। 
इस अवसर पर  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भगवान है, किसान अन्नदाता है और उनकी सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा जैसी है। 
उन्होंने कहा कि मेरी अंतरात्मा के निकट का काम है महिला सशक्तिकरण, बहिन और बेटियों के कल्याण का है । 
 शिवराज सिंह चौहान ने कहा बाकी काम के साथ लखपति दीदी बनाने का काम भी मेरी तरफ आया है । गरीब बहनों की आय बड़े उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो, इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे । दिन-रात काम करके इस मिशन को पूरा करेंगे ।
एक प्रश्न के उत्तर देते हुए  चौहान ने कहा किसानों का उत्पादन बढ़ाना, किसानों के उत्पादन की लागत घटना, किसानों के उत्पादन का ठीक दाम देना, किसानों को प्राकृतिक आपदा में ठीक से राहत मिले तथा प्राकृतिक खेती सहित कई चीजों पर हम काम कर रहे हैं ।
 चौहान ने कहा मेरे सामने एकमात्र लक्ष्य है चिड़िया की आंख की तरह किसानों का कल्याण खेती महिला सशक्तिकरण ग्रामीण विकास और उसे काम में लगा हुआ हूं।
इस अवसर पर हजारों भाजपा कार्यकर्ता  चौहान के स्वागत के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।  चौहान दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस के द्वारा भोपाल जा रहें थे। इस दौरान सारा स्टेशन शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो रहा था। उनके स्वागत में ढोल ताशे के बज रहे थे।
 शिवराज सिंह चौहान का ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर के नवनिर्वाचित सांसद  भारत सिंह कुशवाह ने गुलदस्ता देकर उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री  राकेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष  अभय चौधरी, जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, निगम सभापति मनोज तोमर, पूर्व विधायक रामनिवास सिंह गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश जादौन, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, जिला महामंत्री राजू पलैया, विनय जैन, विकास साहू, प्रेम सिंह राजपूत, महेश कुशवाह, अरूणा किरार, नरेंद्र किरार, कमलसिंह राजपूत, मानसिंह राजपूत, बंटी राठौर, अंकित राजपूत, बदन पाल, पंकज राजपूत, हेमंत चोपड़ा, उपेंद्र कुशवाहा पार्षद रिंकू पंडित पवन जाटव अमित परिहार कप्तान सिंह सहसारी महबूब खान मिंटू बघेल बिरजू शिवहरे राजू सेंगर, गौरव बाजपेई, सोनू त्रिपाठी धर्मेंद्र कुशवाहा सनी बोहरे राजेंद्र सिंह कुशवाहा डॉ बृजेंद्र यादव भूपेंद्र साहू शिवराज यादव भूरा कुशवाह सीके शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

posted by Admin
303

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->