छोडो कल की बातें, अब विकास युग
सिंधिया ने कहा कि मप्र में अब परिवर्तन युग
ग्वालियर। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। सिंधिया ने कहा कि अब परिवर्तन युग है और मध्यप्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। सिंधिया ने कहा कि अब परिवर्तन युग है और मध्यप्रदेश ने विकास की नई अंगडाई ली है, वहीं ग्वालियर में कल केन्द्रीय गृह मंत्री 2 लाख करोड रूपये के प्रस्तावों को मूर्त रूप में लाने की कडी जोडेंगे।
आज ग्वालियर आगमन पर विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार घोषणा नहीं करती बल्कि उसको साकार कर रही है। सिंधिया ने इस बात से इंकार किया कि सडकों की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में सडकों का काम दु्रत गति से जारी है, जो भी सडकें रह गई है उन्हें प्राथमिकता से बनाने की तैयारी है।
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में अब विकास कार्यो की झडी लगी है, एयरपोर्ट , रेलवे स्टेशन अटल एक्सप्रेस वे, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, चंबल से पानी लाने की योजना सभी पर काम चल रहा है। आईएसबीटी भी बनकर तैयार है, उसमें शहर से लोकल यातायात को लाने ले जाने के लिये ई बसें चलाने की योजना है, जो संभवतः अप्रैल में मूर्त रूप लेगी। सिंधिया ने कहा कि मोहन सरकार अगले 25 से 50 वर्षों की प्लानिंग के आधार पर योजना बनाकर उसे अमली जाता पहना रही है, और शहर को बाहर से विस्तारीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
एमपी गडढों में डाला था कांग्रेस ने
कांग्रेस द्वारा आज सिंटी सेंटर क्षेत्र में सडकों के गडढे भरे जाने के श्रमदान प्रदर्शन पर सिंधिया का कहना था कि पहले कांग्रेस ने ही अपने शासन काल में पूरे मध्यप्रदेश को गडढे में धकेल दिया था। हमारी भाजपा सरकारें 20-25 साल काम करके मप्र को उबारा है। यदि कांग्रेसी जीवन भर भी सडकों के गडढे भरे तो अपने शासन काल में किये गडढों को भर नहीं पायेंगे।