ग्वालियर। सूरत गुजरात में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो राजकुमार आचार्य को गुजरात के शिक्षा मंत्री अतुल कोठारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रो. आचार्य के मार्गदर्शन में जीवाजी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उनका कार्य न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत है। सम्मान प्राप्त करते हुए प्रो. राजकुमार आचार्य ने इसे समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए आयोजकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।