ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल परिसर में बुधवार को आयोजित अंतर महाविद्यालयीन हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शिवपुरी और ग्वालियर की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले में शिवपुरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर को 17–13 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
मैच की शुरुआत से ही शिवपुरी की टीम आक्रामक तेवर में नजर आई। पहले हाफ में ही शिवपुरी ने बढ़त बना ली, जिसे दूसरे हाफ में भी बरकरार रखा। शिवपुरी की जीत में अनमोल और नितिन की अहम भूमिका रही। अनमोल ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 8 गोल किए, जबकि नितिन ने 5 महत्वपूर्ण गोल दागे। दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन तालमेल और तेज आक्रमण के सामने ग्वालियर की टीम को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। ग्वालियर एसओएस की ओर से अनुदर्श और विक्रम ने सराहनीय खेल दिखाया और दोनों ने 4–4 गोल कर टीम को मुकाबले में बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन शिवपुरी की मजबूत रक्षा पंक्ति और निरंतर आक्रमण के आगे ग्वालियर की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।
मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना से भरपूर वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर डॉ.अरविंद सिंह, डॉ. भारतेंदु शर्मा, मुलायम सिंह, शशांक सिंह यादव, सुनील सिंह, डॉ.ज्योति सिंह, डॉ.गजराज सिंह, पदम कुमार, सुशील मिश्रा, देवेंद्र भगत, अभिषेक संखवार, ब्रजराज सिंह, नीरज सिंह गुर्जर, अजय सिंह परिहार, सूरज होलकर, वीर प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। एसओएस के कोच अजय सिंह परिहार ने कहा कि प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा एवं टीम भावना का संचार हुआ।