गुप्ता मीडिया प्रभारी एवं मित्तल प्रांतीय उपमंत्री बने
जौरा| जौरा मध्यप्रदेश अग्रवाल युवा महासभा के पद पर नगर के दो युवाओं को सह मीडिया एवं उपमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है| नगर के युवा पत्रकार सौरभ गुप्ता को मध्य प्रदेश अग्रवाल युवा महासभा का प्रांतीय सहमीडिया प्रभारी बनाया गया है| इनका क्षेत्र ग्वालियर एवं चंबल संभाग रहेगा| इसी प्रकार रॉबिन मित्तल को प्रांतीय उप मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है| इनका क्षेत्र भी ग्वालियर एवं चंबल संभाग रहेगा गुप्ता एवं मित्तल ने अपनी नियुक्ति पर कैलाश मित्तल सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया है | वही दोनों की नियुक्ति पर गुप्ता मित्तल को शुभचिंतकों मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है|