अमित शाह वीरांगना की समाधि पर भी जायेंगे क्या......?
ग्वालियर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उनके प्रस्तावित दौरे पर 25 दिसंम्बर को विभिन्न कार्यक्रम हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के शिंदे की छावनी स्थित पैतृक निवास पर जायेंगे, वहीं ऐसी भी संभावना है कि वह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर भी श्रद्धासुमन अर्पित करने जा सकते है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा संगठन से जुडे लोगों का कहना है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अटल जी के निवास से लौटते समय वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं है, लेकिन भाजपा संगठन के लोग इस बात के प्रयास कर रहे है कि शाह वीरांगना की समाधि पर पुष्पांजंलि अर्पित करने जायें।