एलएनआईपीई में वेस्ट ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में वेस्ट ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ बड़े ही उत्साह, ऊर्जा और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की माननीय कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा ने की। उनके साथ विशिष्ट अतिथि प्रो. इंदु मजूमदार, विशेष अतिथि डॉ. यतेन्द्र कुमार सिंह (रजिस्ट्रार, LNIPE) तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मास्टर ऑफ सेरेमनी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच पर आगमन के दौरान जोरदार तालियों से अभिनंदन किया गया।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत मार्च-पास्ट से हुई, जिसमें वेस्ट ज़ोन की विभिन्न विश्वविद्यालयों की महिला खिलाड़ी दलों ने अनुशासन, एकता और खेल भावना की अद्भुत छवि प्रस्तुत की। मार्च-पास्ट के दौरान प्रतिभागी विश्वविद्यालयों का क्रमवार परिचय दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथियों एवं अन्य गणमान्यों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न देकर सम्मान किया गया। साथ ही आयोजन सचिव डॉ. बिरेंद्र झाझड़िया तथा निदेशक खेल डॉ. दिलीप तिर्की का भी स्वागत किया गया। ओथ सेरेमनी सुश्री सोनल महेला ने किया, जिन्होंने हाल ही में भारत का प्रतिनिधित्व वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में किया है। खिलाड़ियों ने ईमानदारी, निष्पक्ष खेल, नियमों के पालन और नशीले पदार्थों से दूर रहकर खेल भावना बनाए रखने की शपथ ली। मुख्य अतिथि प्रो. कल्पना शर्मा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि सच्चा नेतृत्व दूसरों को उनकी क्षमता तक पहुँचाने में है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मेहनत, ईमानदारी और खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। इसके बाद उन्होंने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा “मैं वेस्ट ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-2026 को आरम्भ करने की घोषणा करती हूँ।” अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रो. कल्पना शर्मा ने सेरेमोनियल शॉट लेकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच दो विश्वविद्यालयों के बीच खेला गया, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच आरंभ हो गया।
मंच संचालन हर्षिता भादा ने किया।

सम्मानित अतिथियों में शामिल रहे
प्रो. कल्पना शर्मा, कुलपति LNIPE (मुख्य अतिथि)
प्रो. इंदु मजूमदार (गेस्ट ऑफ ऑनर)
राम कुमार (गेस्ट ऑफ ऑनर)
डॉ. यतेन्द्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार (स्पेशल गेस्ट)
अमरजोत, टूर्नामेंट डायरेक्टर
बिरेंद्र सिंह हूडा, कन्वीनर जूरी
जूरी सदस्य: डॉ. पूनम सिंह, डॉ. धिरेन्द्र सिंह तिवारी, डॉ. मनोज कोटियन

आज खेले गए मैचों का परिणाम  
बनस्थली यूनिवर्सिटी ने सार्वजनिक यूनिवर्सिटी, सूरत को 62–8 से हराया
यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने MSU बड़ौदा को 28–20 से हराया
MDDU अजमेर ने RDVV जबलपुर को 27–22 से हराया
इंदौर ने शिवाजी यूनिवर्सिटी को 44–09 से हराया
SGGU वडोदरा ने भक्त कवि नरसिंह मेहता यूनि. को 28–03 से हराया
RGPV भोपाल ने संत गाडगे बाबा अमरावती को 17–14 से मात दी
MDDU अजमेर ने MSUB भायनगर को 26–03 से हराया
राजा मानसिंह तोमर यूनिवर्सिटी ने शेखावटी यूनिवर्सिटी को 33–09 से हराया
वीर नारायण यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने कर्णावती यूनिवर्सिटी को 28–23 से हराया
गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद ने निमा यूनिवर्सिटी को 62–07 से हराया
MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे ने मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को 19–18 से हराया
इंदौर ने स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी नांदेड़ को 48–39 से हराया
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर ने SVM यूनिवर्सिटी को 23–16 से हराया
माहर्षि मी भोपाल ने राष्ट्रसंत तुकाड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी को 29–08 से हराया
RDVV जबलपुर ने MITS ग्वालियर को 30–28 से हराया
शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने इंदौर को 39–29 से हराया
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 36–20 से हराया
SGGU वडोदरा ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी गुजरात को 39–31 से हराया

posted by Admin
31

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal