क्वालिटी सर्किल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया (QCFI) ने इस वर्ष दो प्रतिष्ठित विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है:
• क्वालिटी पर केंद्रित किसी गैर-लाभकारी संगठन में सर्वाधिक जीवन सदस्य — 10,243 सदस्य
• वर्कप्लेस मैनेजमेंट 5S के तहत किसी एकल फ़ोरम द्वारा प्रमाणित सर्वाधिक इकाइयाँ — 405 इकाइयाँ
हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन ने QCFI की दोनों उपलब्धियों को आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान की है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की रिकॉर्ड मैनेजर सुश्री ऐलिस रेयानो द्वारा QCFI अध्यक्ष अविनाश मिश्रा एवं कार्यकारी निदेशक डी.के. श्रीवास्तव को आधिकारिक प्रमाणपत्र और मेडल्स 9 दिसंबर को QCFI मुख्यालय, हैदराबाद में आयोजित समारोह में प्रदान किए गए। अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में टीम क्यूसीएफआई के निरंतर प्रयास, अटूट एकाग्रता और सीमाओं से परे जाने के साहस ने एक बार फिर गुणवत्तापरक उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की है।