BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

क्या मंत्री बढ़ा रहे भाजपा में गुटबाजी?

16-Oct-22 288
Sandhyadesh

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा में आये पहले कमलनाथ सरकार के मंत्री और अब भाजपा सरकार के मंत्री लगातार गुटबाजी बढ़ाने में लगे हैं। इन मंत्रियों ने सभी भाजपा के मूल नेताओं को घर बिठाकर पूरी पार्टी पर कब्जा कर लिया है और भाजपा के ग्वालियर चंबल संभाग के नेताओं व मंत्रियों को स्टाम्प साइज के फोटो का भी मोहताज बना दिया है। 
इन मंत्रियों विशेषकर उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व परिवहन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज समाचार पत्रों में छपवाये एक-एक पेज के विज्ञापनों में स्वयं का महिमा मंडन कर भाजपा के अन्य नेताओं को उपेक्षित कर दिया है और पूरी भाजपा को केवल विज्ञापन की शोबाजी से चलाने का काम कर रहे हैं। इस विज्ञापनों की शोबाजी से अंचल के प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा सहित अन्य नेता आहत हैं, जो अपने काम के बल पर अंचल में पार्टी को खड़ा कर पाये हैं। अब इन नेताओं को लगने लगा है कि क्या विज्ञापनों से निष्ठावान कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी की जा सकती हैं। 
कुल मिलाकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के बाद पार्टी के मूल भाजपाई उपेक्षित है और कांग्रेस से आये नेता भाजपा में शोबाजी में लग गये हैं। इधर अब इन नेताओं का प्रयास समर्थक नेता की ताजपोशी करवा दी जाये, ताकि पूरी भाजपा में मनमानी चला सकें। 

Popular Posts