प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
- 23-Jan-20
- 10734 Views
ग्वालियर। ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस विकलांग कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप जौहरी एवं जिला अध्यक्ष जीतू यादव ने विकलांग, वृद्ध , विधवा एवं परित्यागता निराश्रितों को विगत दिसंबर माह से बंद हुई पेंशन को पुन: शुरू कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज तत्काल जमा कराने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि विकलांग, वृद्ध , विधवा एवं परित्यागता निराश्रितों को कई वर्षों से इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन सरकार से प्राप्त हो रही थी उनका सितम्बर माह 2021 से शासन के आदेश अनुसार नगर निगम जनकल्याण विभाग द्वारा ग्वालियर जिले में निवास रत पेंशन प्राप्त करने वाले पात्र विकलांग, वृद्ध , विधवा , एवं परित्यागता निराश्रित हितग्राहियों के ऑन लाइन वेरी फिकेशन घर-घर जाकर किए जाने का काम पेंशन से सम्बन्धित सभी कार्य किये जा रहे हैं। यह कार्य वार्ड कर्मचारियों को सौंपा गया था , लेकिन वार्ड कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर पेंशन हितग्राहियों का वेरी फिकेशन नहीं किये जाकर अपने ऑफिस में बैठकर छह हजार से अधिक पेंशन निराश्रितों को पलायन की सूची की रिपोर्ट बनाकर जनकल्याण विभाग को भेज दी गई । इन कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही के चलते बिना वेरिफिकेशन के अभाव में करीब छह हजार से अधिक निराश्रितों की दिसम्बर माह से पेंशन बंद कर दी गई है।
इसका खुलासा कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप जौहरी ने जनकल्याण विभाग में आर टी आई लगाकर किया था। जिसके बाद अव ऐसे निराश्रितो की बन्द पेंशन फिर चालू किए जाने की बात जनकल्याण विभाग समग्र सामाजिक पेंशन अधिकारी पूर्वी अग्रवाल द्वारा जौहरी से एक औपचारिक मुलाकात के दौरान कही गई है। जौहरी ने बताया कि जिन विकलांग जनों का यूं डी आई डी कार्ड बन गया है वह उसकी छाया प्रति के साथ आधार कार्ड,बैंंक पास बुक, एवं समग्र आईडी की छाया प्रति सहित
जमा करे जिससे वृद्ध , विधवा , एवं , परित्यागता निराश्रितों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिसम्बर 2021 से बन्द हो गई है वह पेंशन शीघ्र चालू की जस सके। इसके लिए अपने जरुरी पात्र दस्तावेज पर अपने हस्ताक्षर किये जाने के साथ अपना मोबाइल नंबर डालकर अगले रविवार 15.8.2022. तक दानाओली स्थित किशन टेलर की दुकान के बगल वाली गली साठे की गोठ जौहरी भवन प्रकोष्ठ कार्यालय पर सुबह 11.बजे से दोपहर एक वजे तक एवं शाम पांच बजे से रात्रि आठ वजे तक शीघ्र जमा कराए या नगर निगम जनकल्याण विभाग या अपने नजदीकी वार्ड पर भी जमा कर सकते हैं। अपने दस्तावेज जमा किये जाने की प्राप्ति वार्ड कर्मचारी से अवश्य लें ।
प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
यशोधरा दादी बनी
शिक्षकों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार .......!
प्रद्युम्र के लिये टिकट त्यागने वाले सुनील की ताजपोशी कब ..?
तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद
मंत्रीमंडल विस्तार में 2 मंत्री हटेंगे
Breaking: जोरदार धमाके से थर्राया ग्वालियर, लोग घरों से बाहर निकले
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी
भाजपा गोपनीय सर्वे को लेकर चिंतित, दलबदलू 13 सीटों पर कमजोर
प्रोफेसर को दस हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने दबोचा
लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया
ब्रेकिंग अभी: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा