ग्वालियर। ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए स्मार्ट नगर निगम परिषद
जरूरी है और यह सिर्फ भाजपा ही दे सकती है। करीब पांच साल पहले ग्वालियर को
स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 2250 करोड़ रुपए से 71 प्रोजेक्ट पर काम शुरू
करने का लक्ष्य लिया गया था, जिनमें से तमाम महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जहां
पूरे हो चुके हैं वहीं कुछ पर काम चल रहा है। ग्वालियर को स्मार्ट सिटी का
स्वरूप देने में ग्वालियर नगर निगम की अहम भूमिका है। मेरा वादा है कि 6
जुलाई को जन आशीर्वाद मिलने के साथ ही ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाना मेरी
प्राथमिकता होगी। यह बात महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा
ने आज वार्ड क्रमांक-51 में जनसंपर्क के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित
करते हुए कही। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी अनीता राजेंद्र शर्मा पूर्व
महापौर समीक्षा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष चेतन मंडलोई, बृजेंद्र सिंह जादौन,
घनश्याम पिरौनिया, गिरिजा गर्ग, मोहन गर्ग, सुमन जादौन, माधव प्रजापति,
पप्पू जायसवाल, रूकमणि जोशी, सुल्तान बघेल, महेश तोमर सहित अनेक वरिष्ठ
नेता उपस्थित थे।
भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती
सुमन शर्मा ने आज कोठेरा कोठी, बिजलीघर, बजरिया, खटीक का मोहल्ला, धोबी
चैक में भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनीता राजेंद्र शर्मा के साथ सघन जनसंपर्क
करते हुए क्षेत्रीय आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके पहले
उन्होंने वार्ड-51 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। श्रीमती सुमन
शर्मा ने आज वार्ड क्रमांक-55 भाजपा पार्षद प्रत्याशी मनोज तोमर के साथ
न्यू शिवाजी नगर, टंकी रोड, आमखो पहाड़िया, शिवाजी नगर 55-56 की पट्टी में
जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस
अवसर पर वरिष्ठ नेता अशोक पटसारिया, सुसेंद्र परिहार, अनूप शर्मा,
जितेंद्र समाधिया, मोनू सिकरवार, वीरेंद्र तिवारी, बिलौआ वाले पंडित जी,
जयंत शर्मा, वीरेंद्र तोमर, बलवीर रावत, महेश शर्मा, विनोद, रितु जैन सहित
अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनसंपर्क के दौरान उत्सवपूर्ण माहौल के बीच सुमन शर्मा का आत्मीय व जोशीला स्वागत
महापौर
पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान
वार्ड क्रमांक-11 में भी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर ग्वालियर के सर्वांगीण
विकास के लिए समर्थन मांगा। आज उन्होंने वार्ड क्रमांक-11 के घोसपुरा नं-1
हलवाट खाना, किरारों का खेत, ठाकुर मोहल्ला में पैदल रोड शो किया। इस अवसर
पर पार्षद प्रत्याशी अनीता-गुड्डू रत्नाकर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
जयप्रकाश राजौरिया, ओमप्रकाश शेखावत, वेदप्रकाश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष
बृजमोहन शर्मा, पवन राजपूत, नरेंद्र राजपूत, संतोष यादव, डॉ अरविंद राय,
रेखा धोलाखंडी, गीता भदौरिया सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज
उन्होंने वार्ड क्रमांक-4 में जनसंपर्क, रिसाला बाजार, गुरूद्वारा चैक
मुरार में बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर मुन्नालाल गोयल, राकेश खुरासिया,
आनंद दीक्षित, हरिओम झा, ममता-अरविंद शर्मा भी उपस्थित थीं।
वकीलों ने दिया भरपूर समर्थन
महापौर
पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा आज जिला न्यायालय में वकीलों के
बीच मत और समर्थन मांगने के लिए पहुंची। इस दौरान वकीलों ने उनका भव्य
स्वागत किया और उनको जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उच्च न्यायालय अभिभाषक
संघ के सचिव और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक दिलीप अवस्थी
द्वारा संघ के पदाधिकारियों के साथ श्रीमती सुमन शर्मा का शॉल श्रीफल से
स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सुमन शर्मा ने भाजपा के पक्ष में
मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर जयप्रकाश मिश्रा,
राजेंद्र शर्मा, जागेश्वर भदौरिया, जगदीश प्रसाद शर्मा, राजेंद्र जैन,
सुसेन्द्र परिहार, पंकज पालीवाल, धर्मेंद्र नायक, मनोज दिवोलिया, वरूण देव
शर्मा, संजय कुशवाह, अनूप शिवहरे, ओमेंद्र सिंह, जितेंद्र शर्मा, अमित
त्रिपाठी, शिवेंद्र यादव, अनीता तोमर, सरोज प्रजापति, कल्पना चैहान,
मृत्युंजय गोस्वामी सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपास्थित थे।