संस्था
श्री गहोई शिक्षा प्रसार समिति द्वारा विश्व अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण
दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती व भारत
माता के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम
प्रारंभ किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने उक्त
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि श्री विवेक जी अधीक्षक का
माल्यार्पण कर स्वागत किया गया स्वागत की इस कड़ी में कार्यक्रम की
अध्यक्षता कर रहे हो श्री जेपी शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी का माल्यार्पण कर
स्वागत किया गया इस स्वागत की कड़ी में श्री हरीश जी का स्वागत किया गया
इसी बीच वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती गायत्री देवी जी का भी पुष्प से स्वागत
किया गया स्वागत की इस कड़ी में सैकड़ों बच्चों व बालको ने हिस्सा लिया व
सर्वप्रथम मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि श्री विवेक जी द्वारा यह
बताया गया कि नशा हमारे जीवन में हमारे परिवार के जीवन में व हमारे समाज के
जीवन में व हमारे प्रदेश व देश में बहुत बड़ा अभिश्राफ है जिससे हमारा
परिवार हमारा घर वह हमारा शरीर की सभी चीज नष्ट कर देता हैं जिससे हमारे
परिवार में कलह का माहौल बना रहता है वह हमारे परिवार में दिन-प्रतिदिन रोज
लड़ाई ह
करता है जिससे हमारा जीवन व परिवार का जीवन
अस्त व्यस्त रहता है आज से हम नशा छोड़ने के लिए अचूक नुक्से का इस्तेमाल
करेंगे संकल्प शक्ति का प्रयोग दृढ़ संकल्प का आधार पर किसी प्रकार का नशा
छोड़ा जा सकता है यदि हम ठान ले
कार्यक्रम की विशिष्ट
अतिथि के रूप में श्री जेपी शर्मा जी वरिष्ठ समाजसेवी ने सवाल जवाब के
माध्यम से लोगों को नशा की लत छुड़ाने के उपाय बताएं उन्होंने कहा कि नशा
जीवन को बर्बाद कर देता है अतः हमें इस से दूर रहना चाहिए और यदि हमें नशा
करना है तो नशा पढ़ने का व देशभक्ति का वह मात पिता की सेवा करने का नशा
करना चाहिए इसी क्रम में नशीली दवाओं के खिलाफ एक मुहिम चलाकर उसे अपने
प्रदेश से वह अपने देश से हटाना है और नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है
जिससे एक स्वर्णिम भारत का निर्माण हो सके अगले बकता के रूप में श्री हरीश
कनेरिया जी ने सर्वप्रथम नशा मुक्त के संबंध में शपथ ग्रहण कराई गई जिसमें
आज से हम व हमारे दोस्त या अपने किसी मिलने वाले व रिश्तेदार को ना तो नशा
करने देंगे ना नशा खुद करेंगे नशा मनुष्य के जीवन के लिए अत्यंत घातक है
तथा इसका दुर्ग प्रभाव संबंधित व्यक्ति पर ब उसके के परिवार पर पड़ता है
उक्त क्रम में तीसरे वक्ता के रूप में श्रीमति गायत्री देवी वरिष्ठ समाज
सेवीका जी द्वारा बताया गया कि हमें स्वयं नशे की आदत को छोड़ना होगा जैसे
खुद बचो और दूसरों को भी बचाएं स्वस्थ परिवार समाज में वातावरण अनुकूल
बनाएं आओ करें संकल्प नशा मुक्त बनाएं अपना मध्यप्रदेश सबसे पहले सुबह उठकर
गायत्री मंत्र का जाप करने से व्यक्ति संतोषगुड़ि होता है और उसकी संकल्प
शक्ति दृढ़ होती है प्रातः काल पूर्व विमुख होकर उगते हुए सूर्य का ध्यान
करते हुए गायत्री मंत्र का जाप करें भावना करें की मन मैंने नशे से छुटकारा
पा लिया है ऐसा करने से आप स्वयं नशा मुक्त होने मैं सफल होंगे तथा दूसरों
के लिए भी आदर्श बनेंगे नशा मुक्त आपके हाथ में ही है आप जैसा चाहते हो
वैसा कर पाओगे इच्छा शक्ति के साथ संकल्प करें कि हमें नशा मुक्त समाज व
स्वस्थ समाज बनाना है
वह आगामी वक्ता के रूप में
संस्था के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि आज के
युवा भारत का भविष्य है युवा यदि सही रास्ते पर चले तो क्या नहीं कर सकता
हमें एक सच्चे भारत का और नशा मुक्त भारत का आज से हम संकल्प लेना है कि ना
किसी को नशा करने देंगे ना स्वयं नशा करेगे संस्था अध्यक्ष द्वारा बताया
गया कि आजकल स्टेशनों पर बच्चे सुलोचन पी रहे हैं वह नशा कर रहे हैं यदि
ऐसा कोई बच्चा आपकी नजर में आता है तो तत्काल उसे 1098 की मदद से उसे नशा
मुक्ति केंद्र पहुंचाएं जिससे वह बालक नशा की आदतों से दूर हो सके और वह
नशा मुक्त हो सके आए हुए अतिथियों ने भी अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर
अपने उद्बोधन दिए और संस्था के अध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों व अधिकारियों व
कार्यक्रम में उपस्थित युवा का आभार प्रकट किया और यह बताया कि संस्था इस
प्रकार के कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया