प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
- 23-Jan-20
- 10734 Views
ग्वालियर। आज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में प्लेटफार्म एक को खाली कराया गया और आने वाली सभी ट्रेनें प्लेटफार्म तीन पर डायवर्ट की गई। इस दौरान ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी व अन्य पुलिस अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे। बम निरोधक दस्ते को भी स्टेशन पर बुला लिया गया। लेकिन तलाशी के बाद भी बम की सूचना सही नहीं निकली।
जानकारी के मुताबिक आज प्रात: १०:२० बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल १०० पर सूचना दी कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बम रखा है और वह फटने वाला है। इसके तत्काल बाद ग्वालियर का जिला और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और पूरे प्लेटफार्म को खाली करा लिया गया। आगरा से आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म एक की जगह तीन पर लिया गया। इन ट्रेनों में गतिमान एक्सप्रेस , समता एक्सप्रेस, यशवंतपुर संपर्क क्रांति आदि शामिल हैं। बम की तलाशी को प्लेटफार्म एक पर चली। इसमें आरपीएफ के थाना प्रभारी संजय कुमार आर्य, पडाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना, डीएसपी ट्रेफिक नरेश अन्नोटिया शामिल थे।
बाद में जब प्लेटफार्म का चप्पा -चप्पा छान लिया , गया तब कहीं पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान बम निरोधक दस्ता भी पूरे समय मौजूद रहा। बाद में प्लेटफार्म एक पर जांच के बाद ताज एक्सप्रेस की आमद के समय ट्रेनों की आवा जाही शुरू की गई।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार बम की सूचना गलत निकली है। लेकिन हम प्लेटफार्म एक के अलावा सभी प्लेटफार्म की जांच करा रहे हैं, ताकि सुरक्षा चक्र मजबूत रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बम की खबर के बाद पूरा प्लेटफार्म खाली करा लिया गया था।
प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
यशोधरा दादी बनी
शिक्षकों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार .......!
प्रद्युम्र के लिये टिकट त्यागने वाले सुनील की ताजपोशी कब ..?
तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद
मंत्रीमंडल विस्तार में 2 मंत्री हटेंगे
Breaking: जोरदार धमाके से थर्राया ग्वालियर, लोग घरों से बाहर निकले
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी
भाजपा गोपनीय सर्वे को लेकर चिंतित, दलबदलू 13 सीटों पर कमजोर
प्रोफेसर को दस हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने दबोचा
लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया
ब्रेकिंग अभी: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा