प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
- 23-Jan-20
- 10572 Views
ग्वालियर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजी. राजेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सामान्य पिछडा वर्ग के २० सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने दो अप्रैल २०१८ को हुई हिंसा पर दोनों वर्गो पर लगे मामलों को वापस लेने , दोनों जातीय समुदायों में जातीय समरसता कायम करने के लिये शासन स्तर पर पहल करने की मांग की।
भिंड रोड पर स्थित प्रेस्टीज कालेज में आयोजित इस मुलाकात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी विंदुओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर हमेशा से जातीय समरसता, भाईचारे एवं अमन शांति के लिये जाना जाता है उन्होंने प्रतिनिधि मंडल द्वारा की गई पहल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजी राजेन्द्र सिंह भदौरिया , मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसियेशन के महामंत्री रविन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने २ अप्रैल २०१८ को हुए विवाद में दर्ज मुकदमों को वापस लेने पर सहानभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में ब्राह्मण समाज से महेश मुदगल, रामबाबू कटारे, एसके शर्मा, वैश्य समाज से एलएन गुप्ता, पिछडा वर्ग से मुठी यादव भिंड, प्रीतम सिंह रावत, सुनील बघेल, क्षत्रिय महासभा से ब्रजपाल सिंह तोमर, रमेश सिंह भदौरिया, रविन्द्र सिंह कुशवाह, भारत सिंह भदौरिया, भिंड, रघुराज सिंह तोमर, अतर सिंह तोमर, मोहर सिंह जादौन, नरेन्द्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।
प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
यशोधरा दादी बनी
शिक्षकों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार .......!
प्रद्युम्र के लिये टिकट त्यागने वाले सुनील की ताजपोशी कब ..?
तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद
मंत्रीमंडल विस्तार में 2 मंत्री हटेंगे
Breaking: जोरदार धमाके से थर्राया ग्वालियर, लोग घरों से बाहर निकले
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी
भाजपा गोपनीय सर्वे को लेकर चिंतित, दलबदलू 13 सीटों पर कमजोर
लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया
प्रोफेसर को दस हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने दबोचा
ब्रेकिंग अभी: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा