BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

कांग्रेस ने पिछडा वर्ग को २७ प्रतिशत टिकट दिये जाने की कमलनाथ की घोषणा का स्वागत किया

13-May-22 218
Sandhyadesh


ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने ओबीसी वर्ग को निकाय चुनावों में २७ प्रतिशत टिकट दिये जाने की घोषणा करने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा पर उनका आभार जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओबीसी आरक्षण को खत्म करने का षडयंत्र रच रही है, लेकिन कांग्रेस हर हाल में ओबीसी को अधिकार दिलायेगी।
कांग्रेस नेताओं ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा , विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि पिछडा वर्ग को सबसे पहले कांग्रेस ने १४ प्रतिशत आरक्षण दिया। उसके बाद जब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई तो उसने २७ प्रतिशत आरक्षण के लिये पहल की और विधानसभा में भी प्रस्ताव लाकर २७ प्रतिशत आरक्षण देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अब भाजपा केवल श्रेय लेने के लिये इस प्रकार से न्यायालय में खडी है। उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा की १५ सालों तक सरकार रही लेकिन तब उसने पिछडा वर्ग के लिये कुछ भी नहीं किया अब श्रेय लेने का प्रयास कर निकाय चुनावों और पंचायत में वोट पाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जिस एक पत्र को लेकर भाजपा के लोग घूम रहे हैं। वह टंकण गलती का है। क्योंकि उस समय भी प्रदेश में ५२ प्रतिशत पिछडा वर्ग के लोग थे और अब भाजपा के आयोग ने केवल ४८ प्रतिशत बताये है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कर रही है वह आरएसएस के एजेंडे का हिस्सा है। वह तो पूरी तरह से आरक्षण समाप्त करना चाहती है। पत्रकार वार्ता मे प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, पिछडा वर्ग के महाराज सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

Popular Posts