प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
- 23-Jan-20
- 12073 Views
ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने ओबीसी वर्ग को निकाय चुनावों में २७ प्रतिशत टिकट दिये जाने की घोषणा करने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा पर उनका आभार जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओबीसी आरक्षण को खत्म करने का षडयंत्र रच रही है, लेकिन कांग्रेस हर हाल में ओबीसी को अधिकार दिलायेगी।
कांग्रेस नेताओं ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा , विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि पिछडा वर्ग को सबसे पहले कांग्रेस ने १४ प्रतिशत आरक्षण दिया। उसके बाद जब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई तो उसने २७ प्रतिशत आरक्षण के लिये पहल की और विधानसभा में भी प्रस्ताव लाकर २७ प्रतिशत आरक्षण देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अब भाजपा केवल श्रेय लेने के लिये इस प्रकार से न्यायालय में खडी है। उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा की १५ सालों तक सरकार रही लेकिन तब उसने पिछडा वर्ग के लिये कुछ भी नहीं किया अब श्रेय लेने का प्रयास कर निकाय चुनावों और पंचायत में वोट पाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जिस एक पत्र को लेकर भाजपा के लोग घूम रहे हैं। वह टंकण गलती का है। क्योंकि उस समय भी प्रदेश में ५२ प्रतिशत पिछडा वर्ग के लोग थे और अब भाजपा के आयोग ने केवल ४८ प्रतिशत बताये है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कर रही है वह आरएसएस के एजेंडे का हिस्सा है। वह तो पूरी तरह से आरक्षण समाप्त करना चाहती है। पत्रकार वार्ता मे प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, पिछडा वर्ग के महाराज सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
प्रभात झा के छोटे पुत्र की शादी,राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी पहुंचे
शिक्षकों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार .......!
यशोधरा दादी बनी
प्रद्युम्र के लिये टिकट त्यागने वाले सुनील की ताजपोशी कब ..?
प्रोफेसर को दस हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने दबोचा
तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद
मंत्रीमंडल विस्तार में 2 मंत्री हटेंगे
Breaking: जोरदार धमाके से थर्राया ग्वालियर, लोग घरों से बाहर निकले
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी
भाजपा गोपनीय सर्वे को लेकर चिंतित, दलबदलू 13 सीटों पर कमजोर
ब्रेकिंग अभी: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते तहसीलदार के रीडर को दबोचा
लॉक डाउन में महाराज का नया रूप,समर्थकों में जोश भर गया