BREAKING!
  • विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
  • भाजपा की जिला सूची आज देर सायं घोषित हो सकती है...?
  • प्रभारी मंत्रियों की प्रभार जिलों में अब रूचि नहीं
  • सांसद शेजवलकर ने संपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों से भेंट की
  • मुख्यमंत्री चौहान बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
  • मुख्यमंत्री चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर
  • लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
  • कृषि विश्वविद्यालय में कृषक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
  • श्री गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमदभागवत 10 जून से 17 जून तक
  • युवा खेलों को गेम चेंजर बनायेंः अनुराग ठाकुर

Sandhyadesh

ताका-झांकी

आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 14 से

12-May-22 207
Sandhyadesh

-’डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड डिजीटल इंटरप्रिन्योरशिप: स्ट्रेटजीस फॉर रिवाइवल ऑफ  ग्लोबल इकोनॉमी पोस्ट कोविड-19’ विषय पर होगी चर्चा व पेपर प्रजेंटेशन
ग्वालियर । डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन और डिजीटल इंटरप्रिन्योरशिप कंपनियों के व्यवधान को दूर करने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ लेने के लिए मदद करती है। साथ ही नए सामान्य पोस्ट कोविड 19 के लिए  डिजीटल रूप से सक्षम बनाने में सहयोग करती है। इसी संदर्भ में आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर का स्कूल ऑफ मैनजमेंट 14 व 15 मई को दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है।
 इस कॉन्फ्रेंस का विषय ’डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड डिजीटल इंटरप्रिन्योरशिप: स्ट्रेटजीस फॉर रिवाइवल ऑफ ग्लोबल इकोनॉमी पोस्ट कोविड-19’ है, जो डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन और डिजीटल इंटरप्रिन्योरशिप के अवसरों के माध्यम से नई ग्लोबल इकोनोमी और बिजनेस एनवायरमेंट को फिर से बेहतरीन बनाने के लिए विभिन्न पोस्ट कोविड 19 स्ट्रेटजी के आइडियाज और एनालाइसिस करने में भूमिका निभाएगी।
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के वाइस चांसलर डॉ एसएस भाकर, चेयरमैन स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट की डीन डॉ वंदना भारती, कन्वेनर एसोसिएट प्रो डॉ शिल्पा भाकर ने पत्रकारों को बताया कि इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए अब तक विश्व भर से 110 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जिनमे ज्यादातर इंडस्ट्रिलिस्ट, एकेडेमिशियन, रिसर्च स्कॉलर्स एंड स्टूडेंट्स शामिल हैं। उन्होने बताया कि अभी तक नेपाल, ओमान, नाइजीरिया, श्रीलंका, कतर, तुर्की व यूएस आदि देशों से रिसर्च पेपर्स प्राप्त हुए है। भारत में पुणे, जयपुर, मुम्बई, हिसार, उत्तराखंड, दिल्ली, कोची, आगरा, नागपुर, प्रयागराज, गोवा, झारखंड, गुजरात, कर्नाटका आदि से पेपर्स प्राप्त हुए हैं।
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ 14 मई को सुबह 10 बजे से होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान भीलवाड़ा की संगम यूनिवर्सिटी के  वाइस चांसलर डॉ करूणेश सक्सेना व  विप्रो के ग्लोबल हेड राजीव कुमार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। ट्रैरिटी कंसल्टिंग ग्रुप के पूर्व सीईओ अरूप मजूमदार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।  वहीं 15 मई को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर की गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो डॉ आलोक चक्रावल मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में टीसीएस के कंट्री हेड गोपाल कृष्णा व गोदरेज के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट एचआर अविनाश मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में रहेंगे 5 सेशन्स
ये इंटरनेशनल कॉन्फ्रेस पांच मुख्य सेशन में रखी गई है। जिसमें चर्चा की जाएगी कि डिजीटलाइजेशन ने किस तरह मैनेजमेंट के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित किया है। पहले दो सेशन 14 मई को व 3 सेशन 15 मई को होंगे।
। इस कांफ्रेंस में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ पूजा जैन, कोआर्गेनाइजिंग सेकेट्री असिस्टेंट प्रो डॉ सोनल सक्सेना, नेक्स्ट को आर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ शाहिद भाट उपस्थित रहे।

Popular Posts