
ग्वालियर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गुरपाल सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि क्तदान जीवन दान से कम नही है न्यायाधीश द्वारा अपील की ग्वालियर में कुपोषण से पीडित आदिवासियों के क्षेत्र का सर्वे कराया जाये एवं रेडक्रॉस से साथ मिलकर उनकी मदद की जाये, जिससे जरूरतमंद बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
न्यायमूर्ति श्री अहलूवालिया गत दिवस विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री गीताली तारे ने कहा दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार कभी ना करे जो आपको स्वयं कभी पसंद न हो ग्वालियर का रेडक्रॉस सोसाइटी समाज के विभिन्न क्षेत्र में पीडित मानवता की सेवा के लिए श्रेष्ठ कार्य कर रहा है रेडक्रॉस के अध्यक्ष ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह आई ए एस एवं सचिव डॉ आरपी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संतकृपाल सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। संतकृपाल सिंह महाराज ने अपने उदबोधन में मानवता की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए सेवा के मार्ग पर चलने की बात कही।

कार्यक्रम को एडिश्नल कलेक्टर एच बी शर्मा ने कहा रक्त का कोई विकल्प नही है हमे पीडित जरूरत मंद की मदद करनी चाहिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ग्वालियर कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी बहुत पुण्य का कार्य कर रहा है आगे भी और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा
इस अवसर पर सभी रक्तदान में सहयोगी संस्थाओ साथ रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल, जेसी आई जोन 6, जे के टायर एन्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड बानमोर, टेवा , पी आई इंडिया लिमिटेड मालनपुर, प्रेस्टीज कॉलेज ग्वालियर ,माधव कॉलेज ग्वालियर, विक्रम बुलन लिमिटेड मालनपुर ,सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड मालनपुर ,रक्तदान महादान समिति ग्वालियर , महाराजपुरा इंडस्ट्रियल एरिया को अतिथियों ने बधाई दी। एवं कामना की कि आप सभी रक्तसेवा सेवा कार्य में आगे भी महत्वपूर्ण योगदान करेगे सभी सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं एव सभी रक्तदाताओं को भी बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।
लगभग 39 संस्थाओं को समानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रेडक्रॉस के जनक सर हेनरी ड्यूनेन्ट को माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया।
रेडक्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर लगाने बाली संस्थाओं रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल एव जेसी आई जोन 6 को लगातार रक्तदान शिविर लगाने में विशेष योगदान करने पर सुधीर त्रिपाठी को भी सम्मानित किया । वह बहुत लंबे समय से वर्ष भर रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। आज के कार्यक्रम का संचालन केशव पाण्डे द्वारा किया गया ।
इस अवसर आशा माथुर, डॉ ओ एन कोल, अमर सिंह माहौर, निस्वार्थ रक्त सेवक सुधीर त्रिपाठी ने अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।